ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुजफ्फरपुर से 4186 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना DGP ने दिया इस्तीफा ! इस वजह से केंद्र ने जताई थी आपति; कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद; नए नाम को लेकर चर्चा तेज Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, आपात स्थिति से निपटने के लिए कसी कमर

Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 186-दानापुर में 06 नवंबर को मतदान होगा। दियारा क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए SDO दानापुर ने मतदान दिवस पर सभी सामान्य नाव/मोटरबोट परिचालन पर रोक लगा दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 03:46:15 PM IST

Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह

- फ़ोटो

Bihar Election : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की आधिकारिक घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 06 अक्टूबर 2025 को कर दी गई थी। इसी क्रम में 186-दानापुर विधानसभा क्षेत्र में 06 नवंबर 2025 को मतदान की तिथि निर्धारित है। इस क्षेत्र में गंगा नदी के पार दियारा इलाकों में भी बड़ी संख्या में मतदाता निवास करते हैं, जिनके लिए 56 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने का एकमात्र साधन जलमार्ग है, इसलिए सुरक्षा और सुचारू मतदान संचालन प्रशासन की प्राथमिकता है।


चुनाव के मद्देनज़र दानापुर अनुमंडल प्रशासन ने दियारा क्षेत्रों को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया है। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा नाव के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका जताई गई है। इसी कारण मतदान दिवस पर एक अहम आदेश जारी किया गया है। दानापुर की अनुमंडल दंडाधिकारी (SDO) दिव्या शक्ति (भा॰प्र॰से॰) ने बिहार नाव सुरक्षा एवं संबद्ध अधिनियम की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है कि06 नवंबर 2025 को मतदान समाप्ति तक अनुमंडल के भीतर गंगा नदी या अन्य नदियों पर चलने वाली सभी मोटरबोट और नावों का सामान्य परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


इस प्रतिबंध से केवल वे नावें/मोटरबोट/फेरियाँ मुक्त रखी गई हैं, जो निर्वाचन कार्य में उपयोगी हों (जैसे QPOM फेरी), सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की आवाजाही हेतु हों, पुलिस/प्रशासनिक टीमों की तैनाती के लिए हों, आकस्मिक सेवाओं (इमरजेंसी) में संलग्न हों।


दियारा का पूरा क्षेत्र नदियों से घिरा और कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील है।  बोटिंग के माध्यम से अवैध आवाजाही, हथियारों की तस्करी, मतदान में बाधा जैसी आशंकाएँ एकमात्र परिवहन मार्ग होने के कारण किसी भी अवांछित गतिविधि का जोखिम अधिक SDO ने यह स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को रोका जाएगा और यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


दियारा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जल पुलिस एवं SDRF की निगरानी बढ़ाई गई प्रत्येक नाव/फेरी की कड़ी सुरक्षा जाँच सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह निर्णय जनहित, सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के उद्देश्य से लिया गया है।


बहरहाल , दानापुर के दियारा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए यह कदम प्रशासन की सतर्कता को दर्शाता है। गंगा पार बसे हजारों मतदाताओं का लोकतांत्रिक अधिकार व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने के लिए जल परिवहन पर नियंत्रण आवश्यक है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव कार्य संपन्न कराना चाहता है, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा, हिंसा या अव्यवस्था को सिरे से रोका जा सके।