1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 20 Oct 2025 06:21:24 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले और दूसरे चरण का नामिनेशन समाप्त हो गया है। इससे पहले सभी दलों ने अपनी-अपनी सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया और नामांकन की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवार 8 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेंगे।
दरअसल, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों ही प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा रहा। कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार एनडीए ने सीटों का बंटवारा तो कर लिया लेकिन महागठबंधन में अंतिम समय तक सीटों को लेकर घमासान मचा रहा।
सीट शेयरिंग का फार्मूला सेट नहीं होने के कारण महागठबंधन में शामिल दलों ने कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए। कई जगहों पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया तो कई सीटों पर आखिरी वक्त में टशन चलता रहा। दोनों चरणों की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी महागठबंधन में शामिल दलों के बीच 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। जिन सीटों पर फ्रेंडली फाइट होनी हैं उसमे वैशाली, लालगंज, कहलगांव, राजापाकड़, बिहार शरीफ, वारिसलीगंज, चैनपुर और बाबूबरही शामिल है।
वैशाली सीट पर RJD से अजय कुशवाहा और कांग्रेस के संजीव कुमार आमने सामने होंगे। वहीं लालगंज सीट पर RJD की शिवानी शुक्ला के सामने कांग्रेस के आदित्य राजा चुनाव मैदान में हैं। उधर, कहलगांव में RJD के रजनीश यादव और कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा आमने-सामने होंगे। राजापाकड़ सीट पर CPI के मोहित पासवान और कांग्रेस की प्रतिमा दास एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेंगे।
वहीं बिहार शरीफ सीट पर कांग्रेस के उमैर खान के सामने CPI के शिव कुमार यादव और वारिसलिगंज सीट पर राजद की अनीता देवी के खिलाफ कांग्रेस के सतीश कुमार मैदान में होंगे। चैनपुर सीट पर VIP के गोविन्द बिंद और RJD के ब्रिज किशोर बिंद एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी वहीं मधुबनी की बाबूबरही सीट पर RJD के अरुण कुमार सिंह और वीआईपी की बिंदु गुलाब यादव के बीच फ्रेंडली फाइट होगी।