Bihar Crime News: बिहार पुलिस की तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस की तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Bihar Assembly Election 2025 : मतदाताओं के लिए सी-विजिल एप बनेगा चुनावी पारदर्शिता का हथियार, जानिए क्या है ख़ास
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 19 Oct 2025 05:20:51 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पूर्णिया की अमौर विधानसभा सीट पर जेडीयू में टिकट को लेकर गजब खेल चल रहा है। महज दो दिनों में दो बार उम्मीदवार बदलकर जेडीयू ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस पूरे सियासी घटनाक्रम का केंद्र बना मंत्री लेशी सिंह का आवास, जहां रविवार को स्पष्ट कर दिया गया कि सबा जफर ही जेडीयू के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे।
सबा जफर होंगे अमौर से उम्मीदवार
रविवार को लेशी सिंह के पटना स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की ओर से सबा जफर के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान खुद सबा जफर ने कहा कि “कुछ गलतफहमियां हुई थीं, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाया गया। इसी भ्रम को दूर करने के लिए यह प्रेस वार्ता बुलाई गई है।” उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेतृत्व ने अमौर से उम्मीदवार बनाया है और पार्टी ने उनका नामांकन भी स्वीकार कर लिया है।
साबिर अली की उम्मीदवारी का किया था ऐलान
शनिवार को ही पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली के जेडीयू में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें भी अमौर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया था। पार्टी की ओर से बाकायदा पत्र जारी कर यह घोषणा की गई थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति से दूसरे चरण के लिए अमौर से उम्मीदवार बदला गया है और साबिर अली को प्रत्याशी बनाया गया है। पत्र में यह भी अपील की गई थी कि कार्यकर्ता एकजुट होकर साबिर अली की जीत सुनिश्चित करें। हालांकि, इस फैसले का ठोस कारण नहीं बताया गया था।
24 घंटे के भीतर बदला फैसला
जेडीयू के इस टिकट-घमासान में रविवार को नया मोड़ आया, जब पार्टी ने दोबारा सबा जफर को ही अमौर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली भी मौजूद थे, जिन्होंने स्पष्ट किया कि “कुछ भ्रम फैलाया जा रहा था, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट है। पार्टी का प्रत्याशी सबा जफर ही हैं और मैं सभी उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी के साथ मिलकर काम करूंगा।”
सबा जफर ने भर दिया है नामांकन
बता दें कि सबा जफर ने शनिवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। वे इस क्षेत्र से पहले भी विधायक रह चुके हैं और जमीन स्तर पर पार्टी के लिए लंबे समय से काम करते रहे हैं। जेडीयू ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। अमौर सीट पर जेडीयू की ओर से उम्मीदवारों की बार-बार अदला-बदली ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भ्रमित कर दिया था। हालांकि, अब पार्टी की ओर से स्थिति स्पष्ट कर दी गई है कि सबा जफर ही अमौर विधानसभा सीट से जेडीयू के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।