1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 14 Nov 2025 05:43:36 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पिछले कई बार से चुनाव जीत रहे आरजेडी विधायक और मनेर से उम्मीदवार भाई वीरेंद्र चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार जीतेंद्र यादव को 20 हजार से अधिक वोट से हरा दिया है।
दरअसल, अपने बयानों को लेकर अक्सर मीडिया में छाए रहने वाले मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पर एक बार फिर से क्षेत्र की जनता ने प्यार लुटाया है। इस सीट से एनडीए के साझा उम्मीदवार लोजपा रामविलास के जीतेन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह कमाल नहीं कर सके और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
आरजेडू उम्मीदवार भाई वीरेंद्र को कुल 110798 वोट मिले हैं जबकि जितेंद्र यादव को 90764 मत मिले। दोनों उम्मीदवारों की जीत का अंतर 20034 वोट है। जन सुराज पार्टी के संदिप कुमार सिंह 3980 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे जबकि तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार संकल्प कुमार को 3290 वोट मिले हैं।