ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : पटना में 14 नवंबर को होगी मतगणना, विजय जुलूस पर सख्त रोक, 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता क्या बिहार में यही शराबबंदी है? शराबी पति ने पत्नी को जिंदा आग के हवाले किया, दारू पीने से मना करने पर कर दी हत्या NDA में जश्न की तैयारी: पटना में बन रहा 500 किलो लड्डू, अनंत सिंह भी देंगे 50 हजार लोगों को भोज Bihar Election 2025 : वोटिंग के दौरान ईवीएम की फोटो और वीडियो वायरल, दो युवकों पर पुलिस की कार्रवाई, उठे सुरक्षा पर सवाल Bihar News: बिहार के इस जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त; तीन आर्केस्ट्रा संचालक अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त; तीन आर्केस्ट्रा संचालक अरेस्ट Bihar firing news : मुजफ्फरपुर में सरपंच के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, जमीनी विवाद से जुड़ा मामला; इलाके में दहशत Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके की जांच में जुटी FSL, मानव अंगों की पहचान के लिए DNA टेस्ट; अबतक 40 एविडेंस बरामद Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके की जांच में जुटी FSL, मानव अंगों की पहचान के लिए DNA टेस्ट; अबतक 40 एविडेंस बरामद Bihar Election 2025 : 14 नवंबर को होगी मतगणना, तय होगा नीतीश या तेजस्वी में से किसके हाथ आएगी सत्ता; कहां और कैसे देखें, जानिए टीवी-वेबसाइट-ऐप सबकुछ

Bihar Election 2025: ‘फिर से नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री’, JDU के बड़े नेता ने कर दिया क्लियर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले JDU के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बताया और जनता के विकास पर भरोसा जताया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 12 Nov 2025 01:46:17 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की दोनों चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है। 14 नवंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी और कौन बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा। हालांकि नतीजों से पहले ही दोनों गठबंधनों के नेता सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं।


बिहार में मौजूदा सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुआ है, जो बिहार की लोकतांत्रिक परिपक्वता को दर्शाता है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद सबसे पहले महावीर मंदिर, गुरुद्वारा और मजार जाकर ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया तथा बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की।


विजय चौधरी ने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ लोगों द्वारा चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने की कोशिश की गई थी, लेकिन पारदर्शी कार्यशैली और प्रशासनिक सतर्कता के कारण चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता बरती और सभी को अवसर दिया कि अगर किसी का नाम छूट गया है तो बताया जाए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी तब विपक्ष ने तरह-तरह के आरोप लगाए, लेकिन अब वे भी समझ गए हैं कि यह प्रक्रिया निष्पक्ष रही।


उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता अब अधिक जागरूक हो चुके हैं और अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनना जानते हैं। एक्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर एनडीए आगे दिख रही है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता ने सराहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे और जेडीयू पहले की तरह जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम पहली पार्टी थे तब भी स्वीकारा था जब तीसरी पार्टी बने तब भी स्वीकारा है। अब अगर बड़ी पार्टी एक्जिट पोल में पता चलता है तो कोई आश्चर्यचकित होने की बात नहीं है।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना