ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर

Bihar Election 2025: पहले चरण के चुनाव में दांव पर नीतीश कैबिनेट के करीब डेढ़ दर्जन मंत्रियों की साख, बचेगी प्रतिष्ठा या जनता करेगी हिसाब?

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में 16 मंत्री मैदान में हैं, जिनमें उत्तर बिहार के सात मंत्री शामिल हैं। कई सीटों पर पूर्व मंत्रियों और पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Nov 2025 03:35:40 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो File

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के चुनाव के तहत 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों में उत्तर बिहार के तीन जिले मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा की 31 सीटें भी शामिल हैं। इस चरण में कुल 16 मंत्री मैदान में हैं, जिनमें उत्तर बिहार के सात मंत्री अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जहां पूर्व मंत्रियों और पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच टक्कर है।


मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहेबगंज से पर्यटन मंत्री राजू सिंह, जाले से नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, दरभंगा नगर से भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी, सरायरंजन से जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कल्याणपुर से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी और बहादुरपुर से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मैदान में हैं। मुजफ्फरपुर के दोनों मंत्री भाजपा से जबकि समस्तीपुर के मंत्री जदयू से चुनाव लड़ रहे हैं।


दरभंगा जिले में दो मंत्री भाजपा और एक मंत्री जदयू कोटे से हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर के कांटी में दो पूर्व मंत्रियों जदयू के अजित कुमार और राजद के इसराइल मंसूरी के बीच सीधा मुकाबला है। पहले चरण में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तारापुर से) और विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय से) के भाग्य का फैसला भी होना है। तारापुर में सम्राट चौधरी का मुकाबला राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह से है, जबकि लखीसराय में विजय सिन्हा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अमरेश कुमार अनीश को उतारा है।


वहीं सीवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का मुकाबला राजद के अवध बिहारी चौधरी से है। सोनबरसा से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार, नालंदा सीट से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भोरे से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अमनौर से आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, और बांकीपुर से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन चुनाव मैदान में हैं। साहेबगंज में मंत्री राजू सिंह के सामने राजद के पृथ्वीनाथ राय, कुढ़नी में राजद के सुनील कुमार सुमन, सरायरंजन में राजद के अरविंद सहनी, और कल्याणपुर में भाकपा (माले) के रंजीत राम चुनौती दे रहे हैं।


जाले से मंत्री जीवेश कुमार के सामने कांग्रेस के ऋषि मिश्रा हैं। बहादुरपुर में मंत्री मदन सहनी का मुकाबला राजद के भोला यादव से है, जो 2015 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं। वहीं, जन सुराज पार्टी के मो. आमिर हैदर मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कोशिश में हैं। दरभंगा शहरी सीट से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी लगातार छठी बार विधानसभा पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उनके सामने महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी और जन सुराज पार्टी से सेवानिवृत्त आईपीएस आर.के. मिश्रा मैदान में हैं। आज वोटिंग खत्म होते ही इनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।