Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर Bihar Election 2025: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील Bihar Election 2025: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील BIHAR ELECTION : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला के बाद अब लखीसराय में राजद MLC को ग्रामीणों ने घेरा,विरोध में लगाए नारे; बाहर निकालने के लिए सुरक्षा कर्मी को करनी पड़ीं मस्कत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 02:25:06 PM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग सोमवार को जारी है, और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया जिले के फारबिसगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सभा की शुरुआत मैथिली भाषा में करते हुए जनता का अभिवादन किया और कहा, “मैं यहां नेता बनकर नहीं, आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूं।” उनके इन शब्दों पर भीड़ में जोरदार उत्साह देखने को मिला, और पूरा मैदान ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज बिहार के पहले चरण की वोटिंग चल रही है और पूरे राज्य में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आ रही मतदान की तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा कि “बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं और हर कोई कह रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार।”
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी (RJD) के शासनकाल में बिहार की पूरी एक पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास को नई दिशा मिली।
उन्होंने गिनाया कि एनडीए सरकार ने बिहार को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई तोहफे दिए हैं—पटना में IIT और AIIMS, बोधगया में IIM, दरभंगा में नया AIIMS, और भागलपुर में IIT। इसके अलावा बिहार में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई हैं और गंगा नदी पर चार बड़े पुल बनाए गए हैं, जो राज्य के कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में महिलाओं से जुड़ा एक हल्का-फुल्का सवाल भी पूछा। उन्होंने कहा, “आप लोग इतनी सुबह-सुबह इतनी बड़ी संख्या में आई हैं, तो घरवालों को आज खाना मिलेगा क्या? या फिर आपने सुबह 4 बजे उठकर ही बना लिया होगा?” उनके इस मज़ाकिया लहजे पर महिलाओं ने तालियों और हंसी से स्वागत किया।
मोदी ने मंच से चारों ओर मौजूद भीड़ को देखकर कहा कि इतना बड़ा पंडाल बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है। “मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था, हजारों लोग पैदल आ रहे थे। पंडाल के बाहर तक लोग खड़े हैं। ये नजारा बताता है कि चुनाव का नतीजा क्या होगा, डंके की चोट पर साफ है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने बिहार के साथ केवल धोखा किया है। उन्होंने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता फैलाने वाली RJD और कांग्रेस हों, वहां समाज में सद्भाव नहीं रह सकता। जहां कुशासन हो, वहां विकास का नामोनिशान नहीं होता। और जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय कभी नहीं मिल सकता।” उन्होंने आगे कहा कि “विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। लेकिन जो दल बिहार को दशकों तक अंधेरे में रखे, वे राज्य का भला कभी नहीं कर सकते।”
पीएम मोदी की इस रैली को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। फारबिसगंज के आसपास 5 किलोमीटर तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। रैली स्थल पर हजारों की संख्या में लोग जुटे, जिनमें महिलाएं, युवा और किसान बड़ी संख्या में शामिल थे। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, यह रैली बिहार चुनाव के पहले चरण में एनडीए के लिए माहौल बनाने वाली सबसे बड़ी सभाओं में से एक रही।