Bihar Election 2025: ‘एनडीए जनता के जनादेश से सरकार नहीं बनाती’, मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘एनडीए जनता के जनादेश से सरकार नहीं बनाती’, मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar News: बिहार के अस्पताल में स्टाफ पर एसिड अटैक, बाल-बाल बची जान Bihar Election 2025 : 'मुस्लिम हमारे पूर्वजों की संतानें ...', दुसरे चरण की वोटिंग से पहले बढ़ जाएगी BJP की टेंशन, अब कैसे सिमांचल में मिलेगी बढ़त ? Bihar News: बिहार में फंदे से लटका मिला युवक का शव, भाई ने कहा "हत्या हुई है" Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP को मिली बड़ी सफलता, 122 में से 107 सीटों पर हुई जीत; बढ़ गई विपक्ष की टेंशन Bihar Crime News: बिहार में राजस्थान पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, 50 लाख की चोरी से जुड़े मामले में एक्शन Bihar Chunav : 'नीतीश कुमार से अब भरोसा टूट चुका है ...', अब नहीं होंगे किसी भी हाल में स्वीकार; जानिए बिहार के बड़े नेता ने ऐसा क्यों कहा Railway News: बिहार के इन तीन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा; जानिए क्या है खास
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 09:33:03 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने पहले ही एनडीए को आधा आशीर्वाद दे दिया है और अब वे बाकी का आशीर्वाद लेने जनता के बीच जा रहे हैं। सम्राट चौधरी ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास के नाम पर एनडीए की सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा, “बिहार में विकास का जो काम चल रहा है, वह जनता की बदौलत ही संभव हुआ है। आज लोग बिजली, सड़क, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हो रहे बदलाव को देख रहे हैं। जनता अब ठगी और झूठे वादों में नहीं आएगी। जो लोग पहले राज्य को लूटते रहे, वही अब दोबारा सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं।”
लालू परिवार पर तीखा हमला
सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग चारा चोर हैं, जो अलकतरा पी गए, वह अब हमें नसीहत दे रहे हैं। जनता सब जानती है कि किसने बिहार को पीछे धकेला और किसने विकास का रास्ता खोला।” उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार ने पारदर्शिता, ईमानदारी और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ झूठ और अफवाह फैलाने का एजेंडा है।
तेजस्वी यादव के आरक्षण बयान पर पलटवार
राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि भाजपा 65 प्रतिशत आरक्षण पर कुछ नहीं बोल रही है। इस पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “हम बोल रहे हैं, और हमेशा बोले हैं। जब-जब आरक्षण की बात आई, तब-तब भाजपा का समर्थन रहा है। चाहे मंडल आयोग का आरक्षण हो या स्वर्ण आरक्षण, भाजपा हमेशा सामाजिक न्याय और संतुलन के पक्ष में रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव को शायद इतिहास की जानकारी नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने मंडल आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन भाजपा ने समर्थन दिया। इसी तरह सवर्ण आरक्षण का फैसला भी भाजपा सरकार ने ही लिया था, जिससे समाज के हर वर्ग को न्याय मिला।”
महिला आरक्षण पर कांग्रेस और राजद को घेरा
सम्राट चौधरी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा ने संसद में महिला आरक्षण बिल पारित कराकर महिलाओं को सशक्त बनाया। लेकिन लालू यादव और कांग्रेस पार्टी ने वर्षों तक इस बिल को रोक कर रखा। 30 साल तक महिलाएं आरक्षण के लाभ से वंचित रहीं, इसका जिम्मेदार लालू यादव हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए अभूतपूर्व योजनाएं चलाई हैं। “हमारी सरकार ने यह साबित किया है कि जब नीयत साफ हो, तो विकास हर दरवाजे तक पहुंचता है,” सम्राट चौधरी ने कहा।
एनडीए की एकजुटता और विकास एजेंडा
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी दल मिलकर बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य ने जो विकास की दिशा पकड़ी है, उसे अब कोई रोक नहीं सकता। आज गांव-गांव में सड़कें हैं, बिजली है, स्कूल और अस्पताल हैं — ये सब एनडीए सरकार की देन है।”
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 11 नवंबर को मतदान के दिन बड़ी संख्या में मतदान करें और एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं ताकि विकास की गति बनी रहे।
विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने का आरोप
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास न कोई योजना है, न कोई विजन। “राजद और कांग्रेस सिर्फ जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करते हैं। तेजस्वी यादव को अब भी लगता है कि जनता को झांसे में लिया जा सकता है, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है,” उन्होंने कहा।
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि जो लोग बिहार की जनता को ठगते रहे, उन्हें जनता ने पहले ही नकार दिया है और इस बार भी उन्हें करारा जवाब मिलेगा। अंत में उन्होंने कहा, “हम जनता के बीच आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं। जनता ने आधा आशीर्वाद दे दिया है, अब बाकी लेकर आएंगे और एक बार फिर बिहार में एनडीए की प्रचंड सरकार बनेगी।”
प्रेम राज की रिपोर्ट