CM योगी के मंत्री ओपी राजभर का दावा- बिहार में बनेगी लालू के बेटे तेजस्वी की सरकार, हार रही NDA Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार में चार लाख सुरक्षाकर्मी तैनात, ऐसे होगी विशेष निगरानी Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन Jawaharlal Nehru Stadium : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की जगह बनेगी 102 एकड़ की ‘स्पोर्ट्स सिटी’, कतर-ऑस्ट्रेलिया मॉडल पर होगा निर्माण Government Schools: बिहार के स्कूलों में बदल गया यह नियम, इस दिन से होगा लागू; जानें पूरी खबर Bihar Election 2025: चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सीने में तेज दर्द हुआ और चली गई जान Bihar Election 2025: चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सीने में तेज दर्द हुआ और चली गई जान Bihar crime news : नालंदा में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर कर दी हत्या, गांव में दहशत; जांच में लगी पुलिस बिहार विधानसभा चुनाव का साइड इफेक्ट: चुनावी रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट; दल विशेष के लिए काम करने का आरोप
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 10 Nov 2025 11:36:58 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने रविवार को बताया कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के सभी इंतज़ाम पुख्ता कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पहले चरण की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख़्त रहेगी।
डीजीपी के अनुसार, दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, जिसके चलते अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर भी निगरानी बढ़ाई गई है।
विनय कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि अंतरराज्यीय सीमाओं को रविवार शाम तक बंद कर दिया जाएगा ताकि बाहरी तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने और गश्त को दोगुना करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
डीजीपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1,650 कंपनियां राज्यभर में तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां भी प्रत्येक जिले में भेजी गई हैं ताकि संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा सके। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मतदान प्रक्रिया पर निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीमों की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।डीजीपी विनय कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। राज्य पुलिस का उद्देश्य है कि हर मतदाता को सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल मिले।”
बता दें कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। अब सभी की निगाहें दूसरे चरण पर टिकी हैं, जहां कई संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान होना है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तैयारी में हैं ताकि 11 नवंबर को मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।