Bihar Elections 2025: बिहार के इस गाँव में 20 साल बाद हुआ मतदान, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह Bihar Election 2025: बिहार में इलेक्शन ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, अचानक तबीयत बिगड़ी और चली गई जान BIHAR ELECTION : नवादा के इस विधानसभा सीट पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप,कहा - दबंग लोग नहीं देने दे रहे वोट, पुलिस ने किया आरोपों को खारिज Patna News: पटना में कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर राख Bihar Election : जहानाबाद के बूथ पर बवाल, मतदान के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दो घायल, महिला समेत दो हिरासत में Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में बिहार के युवक की मौत, रिश्तेदारों को छोड़ने गए थे लाल किला मेट्रो स्टेशन; सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में बिहार के युवक की मौत, रिश्तेदारों को छोड़ने गए थे लाल किला मेट्रो स्टेशन; सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया Bihar Assembly Election : गयाजी में मतदान के दौरान मतदाताओं को धमकी, तीन गिरफ्तार; अब शांतिपूर्ण माहौल में जारी है वोटिंग Bihar Election 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, DGP ने खुद रख रहे पैनी नजर; वोटिंग के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा Siwan election controversy : सीवान में कूड़े से मिली वीवीपैट पर्चियां, सियासत गरमाई; DM बोले –दर्ज हुई FIR
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Nov 2025 12:06:01 PM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को जारी है। इस चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उत्साहित नजर आए।
गया और कटिहार जिलों से मतदान के दौरान कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं। गया जिले में एक मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे, वहीं कटिहार के सिरसा क्षेत्र में आनंद कुमार सिंह नामक मतदाता भी अपने भैंस पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे। आनंद कुमार सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा - “भैंस मेरी धरोहर है और लोकतंत्र मेरा गर्व। मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है।” उन्होंने बताया कि लोग जहां बाइक या गाड़ियों से मतदान करने आते हैं, वहीं उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद साथी, यानी भैंस को चुना। यह दृश्य मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इसी तरह गया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी अपनी पत्नी के साथ साइकिल से मतदान करने पहुंचे। उनके साइकिल से पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गई और कई मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि साइकिल से मतदान केंद्र पहुंचना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा संदेश है।
दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अररिया जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 198 पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों दलों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। कांग्रेस समर्थकों का आरोप था कि भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस वोटरों पर हमला करवाया है। हालांकि, एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने मामले को शांत कर लिया और स्पष्ट किया कि “लाठीचार्ज जैसी कोई बात नहीं हुई, विधि-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।”
सुबह 11 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों में औसतन 31% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। कुछ प्रमुख जिलों का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा-
पश्चिम चंपारण: 32.39%
पूर्वी चंपारण: 31.16%
शिवहर: 31.58%
सीतामढ़ी: 29.81%
सुपौल: 31.68%
अररिया: 31.88%
किशनगंज: 34.74%
पूर्णिया: 32.94%
कटिहार: 39.83%
भागलपुर: 29.08%
बांका: 32.91%
कैमूर: 31.98%
रोहतास: 29.80%
अरवल: 31.07%
जहानाबाद: 30.36%
औरंगाबाद: 32.88%
गया: 34.07%
नवादा: 29.02%
जमुई: 33.67%
राज्यभर में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर युवा मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े दिखाई दिए। निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।