ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार से यहां के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत Road Accident: शादी से लौट रहे टेंपो और ट्रक की टक्कर, मौके पर महिला की मौत; 8 घायल Patna Metro: पटना मेट्रो को सस्ती बिजली नहीं मिलेगी, आयोग ने याचिका की खारिज Bihar News: बिहार में इस दिन से पारा 10 डिग्री के नीचे, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले ही क्यों बंट गया अनंत सिंह के दावत का न्योता, BJP के लड्डू भी तैयार; जानिए इसके पीछे क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना के लिए बने इतने केंद्र, इस बार काउंटिंग प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव; जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग: पहली बार किसी बूथ पर नहीं होगा पुनर्मतदान, जानिए क्या रही वजह? क्या यही शराबबंदी है? पेट्रोल के टैंकर से 10 लाख की विदेशी शराब बरामद झारखंड में रेल हादसा: दीवार तोड़ खड़ी ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील

Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना के लिए बने इतने केंद्र, इस बार काउंटिंग प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव; जानें पूरी डिटेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद अब राज्य की जनता की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब वोटों की गिनती होगी। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से एकसाथ शुरू होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Nov 2025 07:28:13 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद अब राज्य की जनता की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब वोटों की गिनती होगी। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से एकसाथ शुरू होगी। सबसे पहले सर्विस वोटों (पोस्टल बैलेट) की गिनती की जाएगी, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती शुरू होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार राज्य में 67.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।


इस बार की मतगणना में एक अहम बदलाव किया गया है। अब अंतिम दो चरणों की गिनती शुरू होने से पहले सर्विस वोटों की गिनती पूरी करनी होगी, ताकि मतगणना प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित रहे। चुनाव आयोग ने 46 मतगणना केंद्रों का गठन किया है, जहां सभी जिलों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर मतगणना प्रेक्षक, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।


गिनती के शुरुआती दो घंटे बाद यानी सुबह 10 बजे के आसपास पहले रुझान सामने आने लगेंगे, जबकि आधिकारिक परिणाम दोपहर बाद आयोग की वेबसाइट और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) की वेबसाइट पर जारी होने शुरू होंगे। चुनाव आयोग का कहना है कि अंतिम नतीजे देर शाम तक आने की संभावना है। मतदाता अपने मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबसाइट के जरिए किसी भी समय लाइव अपडेट देख सकेंगे।


हर मतगणना हॉल में इस बार 14+1 टेबल लगाई गई हैं 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी और एक अतिरिक्त टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए होगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। उम्मीदवार टेबलों की संख्या के अनुसार अपने काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। स्ट्रॉन्ग रूम (वज्रगृह) खोलने की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी, मतगणना प्रेक्षक, उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में की जाएगी।


मतगणना केंद्रों पर मीडिया सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां से लाइव अपडेट और परिणाम डिस्प्ले बोर्ड व माइकिंग सिस्टम के जरिए साझा किए जाएंगे। जिलास्तर पर प्रसारण की व्यवस्था की गई है ताकि मीडिया और जनता तक हर मिनट की जानकारी पहुंच सके।


सुरक्षा के लिहाज से मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले घेरे में जिला सशस्त्र बल 100 मीटर की परिधि में तैनात रहेगा, दूसरे घेरे में बी-सैप (B-SAP) जवान प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच करेंगे, जबकि तीसरे स्तर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती रहेगी। केंद्र के भीतर मोबाइल, कैलकुलेटर, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह रोक होगी।


मतगणना के दौरान अधिकृत गणना अभिकर्ता अपने साथ केवल फॉर्म 17C की प्रति, नोटपैड, पेन और जरूरी दस्तावेज ले जा सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में होगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


जिला मतगणना स्थल

शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा

नालंदा नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालंदा

पटना एएन कॉलेज, बोरिंग रोड, पटना

भोजपुर बाजार समिति, गोदाम, आरा, भोजपुर

बक्सर स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन गोदाम, बक्सर

कैमूर कृषि उत्पादन बाजार समिति, भभुआ, कैमूर

रोहतास कृषि उत्पादन बाजार समिति, सासाराम,

रोहतास

अरवल फतेहपुर संदा कॉलेज, फतेहपुर संदा, अरवल

जहानाबाद एसएस कॉलेज, जहानाबाद

औरंगाबाद एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद

गया जी गया कॉलेज, गया

बाजार समिति, चंदौती, गया

नवादा कन्हैया लाल साहू कॉलेज, नवादा

जिला मतगणना स्थल

पशिचम चंपारण मार्केटिंग यार्ड, बेतिया

पूर्वी चंपारण डॉयट कॉलेज, छतौनी, मोतिहारी

एमएस कॉलेज, मोतिहारी

शिवहर महात्मा गांधी नगर भवन

सीतामढी सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डुमरा, सीतामढ़ी

मधुबनी आरके कॉलेज, मधुबनी

सुपौल बीएसएस कॉलेज, सुपौल

किशनगंज बाजार समिति, किशनगंज

सहरसा जिला बालक उच्च विद्यालय, सहरसा

जिला बालिका उच्च विद्यालय, सहरसा

दरभंगा बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा

मुजफ्फरपुर बाजार समिति, अहियापुर, मुजफ्फरपुर

समस्तीपुर समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर