1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 14 Nov 2025 08:49:16 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election Counting 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की मगतणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई है इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जा रही है। शुरुआती रूझानों में एनडीए 100 से अधिक सीटों पर बढ़त की ओर है जबकि महागठबंधन 50 से अधिक सीटों पर आगे है।
बड़े चेहरों में तेजस्वी यादव राघोपुर से आगे चल रहे हैं वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी महुआ सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर सीट से पीछे हो गए हैं। अवधेश सिंह हाजीपुर से आगे, प्रेमा चौधरी पातेपुर से आगे, सिद्धार्थ पटेल वैशाली से आगे, लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला आगे चल रही हैं।
वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा महनार पर आगे चल रहे हैं। बेगूसराय के प्रत्याशी कुंदन सिंह आगे हैं, चेरिया बरियारपुर से जदयू के अभिषेक आनंद आगे, बछवारा से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता आगे, तेघरा से बीजेपी प्रत्याशी के रजनीश सिंह आगे, मटिहानी से आरजेडी प्रत्याशी बोगो सिंह आगे, साहेबपुर कमाल से आरजेडी प्रत्याशी ललन यादव आगे वहीं बखरी से सीपीआई प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान आगे चल रहे हैं।