Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में सीएम नीतीश कुमार समेत 40 नेताओं के नाम

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जो एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 17 Oct 2025 03:31:50 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है। जेडीयू की तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 40 नेताओं के नाम हैं। ये सभी जेडीयू नेता बिहार की 243 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है। उम्मीदवारों के एलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से शुक्रवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई। ये सभी स्टार प्रचारक बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे।


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है, जो एक बार फिर से बिहार चुनाव में मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेंगे। लिस्ट में दूसरा नाम राज्यसभा सासंद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का है। इनके अलावा ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, उमेश कुशवाहा समेत अन्य जेडीयू नेताओं के नाम शामिल हैं।