ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर Bihar Election : "मुकेश सहनी का बिहार में बड़ा बयान, कहा - 20 साल बाद बदलाव का वक्त, अब ऐसी सरकार चुनें जो बिहार के बारे में सोचे" Bihar Election 2025: बिहार में बीजेपी की चुनाव प्रचार गाड़ी पर हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल दरभंगा में अगलगी की भीषण घटना: 4 सिलेंडर ब्लास्ट से 6 घर जलकर राख, 12 लाख से अधिक का नुकसान Bihar Election 2025: यूपी के रास्ते बिहार ले जाए जा रहे 24.40 लाख रुपये जब्त, विधानसभा चुनाव में खपाने की थी योजना! Bihar Election 2025: यूपी के रास्ते बिहार ले जाए जा रहे 24.40 लाख रुपये जब्त, विधानसभा चुनाव में खपाने की थी योजना! NHAI Recruitment 2025: 84 पदों पर बंपर भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, 15 दिसंबर तक करें आवेदन Mokama Assembly : अनंत सिंह के लिए मोकामा में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार ! इलाके में तेज हुई चर्चा;कितना बदल सकता है समीकरण Bihar Crime News: बिहार में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी, बिना ID कार्ड एंट्री बैन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बिना पहचान पत्र प्रवेश निषेध है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 01 Nov 2025 12:43:38 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि जाली नोट, शराब और हथियारों की तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।


सीमा से सटे 13 विधानसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। चुनाव से 72 घंटे पहले सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। मधुबनी जिले में सात प्रखंड नेपाल सीमा के बेहद करीब हैं, जो चार विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं। 


खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर और बासोपट्टी प्रखंडों के 65 मतदान केंद्र सीमा से सटे हैं। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के हरलाखी और मधवापुर प्रखंडों में 62 मतदान केंद्र, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियां प्रखंड में 25 मतदान केंद्र और लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लौकही व खुटौना प्रखंडों में 70 मतदान केंद्र सीमा से करीब एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं। इन सभी इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


पश्चिम चंपारण जिले में नेपाल सीमा से सटे सिकटा विधानसभा क्षेत्र के 15 और रामनगर क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड में 10 मतदान केंद्र हैं। सिकटा, इनरवा और भिखनाठोरी सीमाओं पर पहचान पत्र जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। यहां 24 घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल बसों, निजी वाहनों और ग्रामीण मार्गों की सघन तलाशी ली जा रही है।


सीमा से जुड़े ग्रामीण रास्तों और पगडंडियों पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है। सात पगडंडियों पर स्थायी चेकपोस्ट बनाए गए हैं। वन विभाग की टीमें भी जंगली रास्तों पर निगरानी रख रही हैं। सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र में बैरगनिया के 201, बथनाहा के 257, परिहार के 266 और सुरसंड के 176 मतदान केंद्र नेपाल सीमा से सटे हैं। 


पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के 108 और नरकटिया क्षेत्र के 48 मतदान केंद्र सीमा के करीब हैं। एसएसबी 20वीं बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि एसएसबी और जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस हैं। उन्होंने कहा कि “चुनाव से 72 घंटे पहले सीमा को सील कर दिया जाएगा और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।”