Bihar Election Result 2025: समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट से JDU उम्मीदवार महेश्वर हजारी चुनाव जीते, इलेक्शन कमीशन की तरफ से पहला औपचारिक एलान

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव परिणाम 2025 में समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की। चुनाव आयोग ने राज्य में पहली औपचारिक जीत का एलान कर दिया है, जबकि एनडीए के कई अन्य उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 14 Nov 2025 03:53:30 PM IST

Bihar Election Result 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election Result 2025: समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी चुनाव जीत गए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में पहली जीत का औपचारिक एलान किया गया है। इसके अलावा कई सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है हालांकि अभी औपचारिक एलान होना बाकी है।


कल्याणपुर सीट पर हुए 29 राउंड की मतों की गिनती में जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी पहले पायदान पर रहे। उन्हें कुल 118162 मत मिले हैं। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन से सीपीआई एमएल के रंजीत कुमार राम को 38586 वोट सो करारी शिकस्त दी है। 


जबकि जन सुराज पार्टी के राम बालक पासवान 16574 वोट से तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार रहे जबकि पांचवे नंबर पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रत्नेश्वर रहे। इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी कुछ कुछ वोट मिले हैं।