1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 14 Nov 2025 02:31:35 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत होती दिख रही है। मुंगेर की तारापुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी चुनाव जीत गए हैं हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से इसका औपचारिक एलान बाकी है।
दरअसल, तारापुर की सीट 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के पास थी। इस सीट से जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई। तब सम्राट ने कहा था कि अगर पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। बीजेपी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था।
तारापुर सम्राट चौधरी का गृह क्षेत्र है। तारापुर की जनता ने सम्राट के चेहरे पर अपना विश्वास जताया और उन्हें अपना आशीर्वाद दे दिया है। 30 वें राउंड में की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। तारापुर में कुल 30 राउंड ही काउंटिंग होना था। ऐसे में सम्राट चौधरी 42 हजार से अधिक वोटों से बिहार विधानसभा का चुनाव जीत गए हैं हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी औपचारिक एलान होना बाकी है।