1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 08 Apr 2025 09:47:03 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: कांग्रेस पार्टी की तरफ से पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकाली गई है. यात्रा की शुरूआत 16 मार्च को महात्मा गांधी की धऱती चंपारण से हुई थी.इस यात्रा में कन्हैया कुमार शामिल हो रहे हैं. 7 अप्रैल को पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा बेगूसराय में थी,जहां राहुल गांधी शामिल हुए थे. अब यह यात्रा पटना पहुंचने वाली है. 10 अप्रैल को पटना सिटी गुरूद्वारा से पदयात्रा की शुरूआत होगी. पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा के रूट निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बिहार यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने बताया कि यात्रा की शुरूआत गुरूद्वारा से और समापन पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर होगा.

10 तारीख को पटना में पदयात्रा
राजधानी में 10 अप्रैल की सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद 10 बजे गुरुद्वारा से इस यात्रा की शुरूआत होगी. 11:30 गुरु का बाग के आगे कमेटी हॉल में यात्रा विश्राम होगा. पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा गुरुद्वारा, झाऊगंज, हाजीगंज, मारूफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली होते हुए गुरु का बाग तक पहुंचेगी. यहां विश्राम होगा. इसके बाद शाम 4:30 बजे से पत्थर की मस्जिद स्थित पेट्रोल पंप से यात्रा की शुरूआत होगी. शाम पांच बजे दरगाह रोड चौराहा पर नुक्कड सभा का आयोजन होगा. 5.30 बजे मुसल्लहपुर हाट में टी ब्रेक होगा. शाम के समय वाला यात्रा रूट पत्थर की मस्जिद से होते हुए दरगाह रोड, मुसल्लहपुर हाट,भीखना पहाड़ी, रमना रोड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी गेट तक होगा. शाम 6 बजे पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल गेट पर कार्यक्रम का समापन होगा.
पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा के रूट निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कुमार आशीष
बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार आशीष ने बताया कि आज यह यात्रा बाढ़ में थी. राजधानी पटना में पलायन रोक-नौकरी दो यात्रा की शुरूआत 10 तारीख को पटना सिटी स्थित गुरूद्वारा से की जायेगी. उस दिन की यात्रा का समापन पटना विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर किया जायेगा.
