1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 11:16:24 AM IST
- फ़ोटो
CM Nitish Oath Ceremony : बिहार की सियासत में 20 नवंबर का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यकाल का एक और अध्याय जोड़ते हुए 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य समारोह का गवाह बनेगा, जहां तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से लेकर सुरक्षाबल तक सभी विभाग पूरी चौकसी के साथ अपनी जिम्मेदारियों में जुटे हैं।
सबसे खास आकर्षण इस बार का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह से पहले करीब दो घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी तथा अलीनगर विधानसभा की नई विधायक और लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी। उनके साथ कई अन्य कलाकार बिहार की परंपरागत कला और संस्कृति को मंच पर जीवंत करेंगे। जट-जटिन, झिझिया, सामा-चकेवा समेत कई लोकनृत्य और लोकगीत इस मंच पर प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा और इसके बाद शपथ ग्रहण का मुख्य आयोजन होगा।
इस पूरे आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन का अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख लोग गांधी मैदान में पहुंच सकते हैं। यही कारण है कि सुरक्षा व्यवस्था से लेकर दर्शकों की बैठने की सुविधा तक हर स्तर पर सावधानी और बारीकी बरती जा रही है।
गांधी मैदान में तीन अलग-अलग मंच तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्रियों सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और एनडीए के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रहने वाली है। दूसरा मंच वीआईपी अतिथियों के लिए बनाया जा रहा है, जहां विधायकों, सांसदों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था होगी। तीसरा मंच कलाकारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
गांधी मैदान में प्रवेश और सुरक्षा को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। वीवीआईपी के लिए गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 से प्रवेश होगा, जहां कड़े सुरक्षा जांच के साथ बैरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मुख्य मंच के पीछे लोहे की मजबूत बाड़ लगाई गई है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। मैदान में जर्मन हैंगर स्टाइल के पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, जिससे बड़े स्तर पर लोगों को बैठने के लिए शेड उपलब्ध रहेगा।
आम दर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 10 सहित अन्य कुछ गेटों से होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। भीड़ को देखते हुए पूरे मैदान में वाटर एटीएम और पानी के टैंकर भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो।
उधर, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम लगातार मैदान का निरीक्षण कर रही है। मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्थाएं, दर्शकों की सीटिंग, वीआईपी रूट प्लान और आपातकालीन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशिष्ट प्लान बनाया गया है ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कुल मिलाकर, 20 नवंबर का दिन बिहार की राजनीति और सांस्कृतिक परंपरा दोनों के लिए अहम होने वाला है। नीतीश कुमार के 10वें कार्यकाल की शपथ के साथ जहां राज्य की राजनीतिक दिशा तय होगी, वहीं लोककलाओं और सांस्कृतिक विरासत की झलक भी इसे खास बनाएगी। गांधी मैदान एक बार फिर बिहार की ऐतिहासिक सियासी घटनाओं का साक्षी बनने को तैयार है।