1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Nov 2025 07:13:21 AM IST
- फ़ोटो
Nitish kumar oath ceremony : बिहार की नई सरकार के गठन को लेकर राजधानी पटना का गांधी मैदान एक बार फिर ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार समारोह बेहद बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित देश के 15 से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन की ओर से अनुमान है कि एक लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
दर्शकों और कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था
गांधी मैदान में आने वाले आम लोगों, एनडीए कार्यकर्ताओं और विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं। विस्कोमान भवन के सामने स्थित गेट से मुख्य अतिथि, वीवीआईपी और गणमान्य लोगों की एंट्री होगी। वहीं, रामगुलाम चौक, उद्योग भवन और रेड क्रॉस भवन के पास स्थित गेटों से आम दर्शक और कार्यकर्ता मैदान में प्रवेश कर सकेंगे।
लोगों की बड़ी भीड़ को देखते हुए दर्शक दीर्घा और वीवीआईपी गैलरी के निर्माण के स्थानों का विशेष निरीक्षण किया जा चुका है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी को स्पष्ट निर्देशों के साथ अंदर प्रवेश कराया जाए।
पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था
कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जेपी गंगा पथ के अतिरिक्त कई स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही विस्तृत रोडमैप जारी किया जाएगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि किस रूट से किस श्रेणी के लोगों को मैदान तक पहुंचने की अनुमति होगी और किस दिशा से पार्किंग की जा सकेगी।
अभेद सुरक्षा व्यवस्था: पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए पुलिस, विशेष बलों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। सोमवार को पूरे मैदान की सघन जांच की गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने मैदान के हर कोने की तलाशी ली। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में आए केंद्रीय बल के जवान भी इस कार्यक्रम की सुरक्षा में शामिल रहेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैदान और उसके आसपास के होटलों, लॉज और ऊंची इमारतों की जांच को तेज कर दिया गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, सामान या गतिविधि को तुरंत चिन्हित करने और कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
ड्रोन से होगी 24 घंटे निगरानी
गांधी मैदान और उसके चारों ओर 24 घंटे ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम तैनात की गई है जो हर गतिविधि पर नज़र रखेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर अलग-अलग पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। हर सेक्टर में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती होगी ताकि किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
मेटल डिटेक्टर और बैरिकेडिंग से सख्त चेकिंग
कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए बनाए गए सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। साथ ही कई स्तरों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। लोगों को मैदान में तभी प्रवेश मिलेगा, जब वे सुरक्षा जांच प्रक्रिया से गुजरेंगे। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए गांधी मैदान के चारों ओर और उससे लगी सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। आसपास के इलाकों में भी पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से किया जा सके।
यातायात में बदलाव, पुलिस तैयार कर रही रूट प्लान
कार्यक्रम के दिन राजधानी की यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों की टीम इस संबंध में विस्तृत रूट प्लान तैयार कर रही है, ताकि आम जनता और कार्यक्रम में शामिल होने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो। जल्द ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व सुविधाओं में कोई कमी नहीं
बड़े नेताओं और देशभर से आने वाले विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात और वीवीआईपी मूवमेंट—हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि शपथ ग्रहण समारोह को एक भव्य, सुरक्षित और सुनियोजित आयोजन बनाने के लिए सभी तैयारियाँ तेजी से पूरी की जा रही हैं।