1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 11:47:28 AM IST
- फ़ोटो
Bihar crime news : राजधानी पटना से रविवार शाम एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां बिहार एसटीएफ ने दीघा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित दिल्ली दरबार कम्युनिटी हॉल के पास एक निजी मकान में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी कुंदन कुमार उर्फ भगत को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है। कुंदन उत्तराखंड के देहरादून में हुए 14 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड का मुख्य आरोपी है और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
मुजफ्फरपुर का रहने वाला है कुंदन
जानकारी के अनुसार, कुंदन मूल रूप से मुजफ्फरपुर के बोचहां क्षेत्र का रहने वाला है। देहरादून की सनसनीखेज सोना लूट की घटना के बाद से वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिससे पुलिस के लिए उसे पकड़ पाना कठिन हो रहा था। इसी बीच बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि कुंदन पटना के दीघा इलाके में एक मकान में छिपकर रह रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में बिहार एसटीएफ के साथ अन्य राज्यों की विशेष टीमें भी शामिल थीं। हालांकि पटना पुलिस की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
AK-47 मामले में भी है आरोपी, NIA कर चुकी दो बार रेड
कुंदन का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट जैसे मामलों में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर AK-47 से जुड़े एक बड़े मामले में शामिल होने का भी आरोप है। इसी वजह से NIA उसकी मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर दो बार छापेमारी कर चुकी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह कुख्यात अपराधी सुबोध गैंग से जुड़ा हुआ है, जो बिहार और यूपी की सीमाओं पर सक्रिय है।
देहरादून में 14 करोड़ का सोना लूटकांड
9 नवंबर 2023 को देहरादून के एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में 14 करोड़ रुपए का सोना लूटा गया था। इस वारदात ने देशभर में सनसनी फैला दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि इस लूट में बिहार और उत्तर प्रदेश के कई कुख्यात अपराधी शामिल थे। बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के अपराधियों के साथ यूपी के गैंगस्टर भी इस लूट का हिस्सा थे। पुलिस अब तक इस मामले में कुंदन समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कई अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
पूछताछ में मिल सकते हैं बड़े सुराग
फिलहाल बिहार एसटीएफ की टीम कुंदन और उसके साथियों से गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान न सिर्फ देहरादून लूटकांड से जुड़े और राज खुलेंगे, बल्कि बिहार और अन्य राज्यों में सक्रिय गैंगों के नेटवर्क की भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
एसटीएफ को उम्मीद है कि कुंदन की गिरफ्तारी से बिहार और उत्तर भारत में सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर बड़ी चोट पहुंचेगी। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी कई लंबित मामलों की कड़ियों को जोड़ने में भी अहम साबित हो सकती है।