Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 12:33:14 AM IST
- फ़ोटो
MOKAMA MUDER CASE : बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल मचाने वाली बड़ी खबर मोकामा से सामने आई है। दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ा एक्शन लेते हुए मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई खुद पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की मौजूदगी में की गई। देर रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस की टीम कारगिल स्थित अनंत सिंह के आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई।
दुलारचंद हत्याकांड में नया मोड़
मोकामा में हुए चर्चित दुलारचंद हत्याकांड ने लंबे समय से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा रखी थी। मामले की जांच के दौरान कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे थे, जिसके बाद अनंत सिंह की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात अचानक यह बड़ी कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी की पूरी तैयारी गुप्त तरीके से की गई थी ताकि किसी तरह की विरोध या हिंसक प्रतिक्रिया की संभावना न रहे।
देर रात हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे के आसपास पुलिस के कई वाहनों का काफिला मोकामा के कारगिल स्थित अनंत सिंह के आवास पर पहुंचा। मौके पर पहले से ही सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या तैनात थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने आवास को चारों ओर से घेर लिया और लगभग आधे घंटे तक भीतर पूछताछ चलती रही। इसके बाद अनंत सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस टीम वहां से निकल गई।
पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं
अब तक पुलिस की ओर से इस गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, अनंत सिंह के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि उन्हें देर रात एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्वयं गिरफ्तार किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए लेकर गई है या औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से मोकामा और पटना दोनों जगहों पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
कौन हैं अनंत सिंह?
अनंत सिंह बिहार की राजनीति का एक चर्चित नाम हैं। वे मोकामा विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं और अपनी दबंग छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी पुकारा जाता है। राजनीति में आने से पहले उनका नाम कई आपराधिक मामलों में जुड़ा रहा है। हालांकि, उन्होंने हमेशा से खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है।
दुलारचंद हत्याकांड क्या है?
यह मामला कुछ तीस अक्टूबर का है जब मोकामा के चर्चित व्यापारी दुलारचंद की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
अनंत सिंह की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
पुलिस की अगली कार्रवाई पर नजर
फिलहाल पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले 24 घंटे में इस मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पटना पुलिस ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि अनंत सिंह को कहां रखा गया है।
इलाके में बढ़ी सुरक्षा
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने चौक-चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी है। लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।