बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 03:40:12 PM IST
- फ़ोटो
Bihar Election 2025 : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को बिहार के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ रैलियां कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में एक बड़ी सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया। दोनों नेताओं ने जनता से अपील की कि वे इस बार बदलाव के लिए मतदान करें और एक नए बिहार की नींव रखें।
मुकेश सहनी ने अपने भाषण की शुरुआत लोगों से सीधा संवाद करते हुए की। उन्होंने कहा, “बदलाव का यह सही समय है। हमें मिलकर नया बिहार बनाना होगा।” उन्होंने युवाओं, किसानों और पिछड़े वर्गों को एकजुट होने का आह्वान किया। सहनी ने कहा कि बिहार की जनता अब पुराने वादों और खोखले दावों से ऊब चुकी है।
पूर्व मंत्री सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार इस “खटारा सरकार” से मुक्ति पाए। उन्होंने कहा, “बीते 20 सालों से बिहार में एक ही चेहरा है, लेकिन हालात जस के तस हैं। न युवाओं को रोजगार मिला, न किसानों को सुविधा, और न ही उद्योग-धंधे विकसित हुए। बिहार आज भी पलायन की पीड़ा झेल रहा है।”
उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवा रोजगार और शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में भटकने को मजबूर हैं। “मैंने खुद यह दर्द महसूस किया है। मैं बिहार के उसी तबके से आता हूं, जो मेहनत तो करता है, लेकिन उसे उसका हक नहीं मिलता। इसलिए मेरा संकल्प है कि मैं इस मझधार से बिहार के युवाओं को निकालकर किनारे तक पहुंचाऊं,” उन्होंने कहा।
मुजफ्फरपुर की इस सभा में राहुल गांधी की मौजूदगी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। मंच पर राहुल गांधी और मुकेश सहनी की जुगलबंदी ने महागठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया। राहुल गांधी ने सहनी की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार को ऐसे युवा नेताओं की जरूरत है जो समाज के हर तबके को साथ लेकर चल सकें।
सहनी ने राहुल गांधी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें महागठबंधन की ओर से उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उन्होंने कहा, “मैं मल्लाह समाज से आता हूं, मैं उस वर्ग से हूं जिसे हमेशा हाशिए पर रखा गया। लेकिन आज महागठबंधन ने मुझे बिहार के विकास की जिम्मेदारी दी है। यह सिर्फ मेरी नहीं, हर अति पिछड़े, हर गरीब और हर मेहनतकश की जीत है।”