Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Bihar News: 'पहचान का संकट' वाले तीन संगठन/दलों का साथ लेकर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गदगद, कागजी संगठनों के सहारे कैसे होगी नैया पार ? Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज Dularchand Yadav murder news : मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या से सियासी माहौल गरमाया, क्या गिरफ्तार होंगे अनंत सिंह ? SSP ने दिया यह जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Oct 2025 10:40:32 AM IST
 
                    
                    
                    - फ़ोटो
NDA Manifesto : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) ने अपना साझा चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पटना के होटल मौर्य में शुक्रवार को आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र पेश किया। हालांकि, इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के चीफ उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित नहीं किया।
एनडीए का यह साझा घोषणा पत्र रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, उद्योग, कृषि, महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा सहित 25 प्रमुख वादों पर केंद्रित है। इसमें स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया गया है कि गठबंधन बिहार के हर नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।
रोजगार और कौशल विकास
एनडीए ने 1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोजगार सृजन का वादा किया है। इसके अलावा, कौशल जनगणना कर कौशल आधारित रोजगार प्रदान किया जाएगा। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित कर बिहार को ग्लोबल स्किलिंग हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिससे 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। इसके अलावा ‘महिला मिशन करोड़पति’ के माध्यम से चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जो अतिपिछड़ा वर्ग की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन कर सशक्तिकरण के लिए सरकार को सुझाव देगी।
कृषि और किसान कल्याण
किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एनडीए ने कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत की है। इसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 3000 रुपये, कुल 9,000 रुपये का लाभ दिया जाएगा। कृषि अवसंरचना में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। पंचायती स्तर पर प्रमुख फसलों जैसे धान, गेहूं, दलहन और मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
मत्स्य-दुग्ध मिशन योजना से मत्स्य पालकों को 9,000 रुपये का लाभ मिलेगा। बिहार दुग्ध मिशन की शुरुआत करके हर प्रखंड में चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, पांच मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे और कृषि निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। 2030 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में योजना बनाई गई है।
बुनियादी ढांचा और परिवहन
एनडीए ने बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे और 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण करने का वादा किया है। अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा। चार नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।
‘न्यू पटना’ में ग्रीनफील्ड शहर और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी। मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। इसके अलावा 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी।
औद्योगिक और आर्थिक विकास
एनडीए का साझा घोषणापत्र बिहार को औद्योगिक और तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने की योजना प्रस्तुत करता है। ‘विकसित बिहार औद्योगिक मिशन’ के तहत 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी। प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। बिहार को ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्कप्लेस’ के रूप में स्थापित किया जाएगा। न्यू-ऐज इकोनॉमी के तहत 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
बिहार को मखाना, मछली और अन्य उत्पादों का ग्लोबल एक्सपोर्ट सेंटर बनाने के साथ-साथ मिथिला मेगा टेक्सटाइल एंड डिजाइन पार्क और अंग मेगा सिल्क पार्क से बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल और सिल्क हब बनाया जाएगा। पूर्वी भारत के नए टेक हब के रूप में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी की स्थापना की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा
घोषणा पत्र में मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और 50 लाख नए पक्के मकानों का वादा किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सभी गरीब परिवारों के छात्रों को KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और आधुनिक स्किल लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
एनडीए ने वर्ल्ड क्लास ‘एजुकेशन सिटी’ की स्थापना और प्रमुख जिला स्कूलों के कायाकल्प के लिए 5000 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की है। बिहार को देश का AI हब बनाने के लिए ‘सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य, खेल और संस्कृति
हर जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय पर पूरा किया जाएगा। बाल चिकित्सा और ऑटिज्म के लिए समर्पित अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और विशेष स्कूल स्थापित किए जाएंगे। बिहार स्पोर्ट्स सिटी और प्रत्येक प्रमंडल में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किए जाएंगे।
एनडीए ने मां जानकी मंदिर, विष्णुपद, महाबोधि कॉरिडोर और रामायण/जैन/बौद्ध/गंगा सर्किट का विकास करने का भी वादा किया है। फिल्म सिटी और शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना कर बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान शुरू किए जाएंगे।
पर्यावरण और बाढ़ प्रबंधन
एनडीए ने अगले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने और फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना करने की योजना की घोषणा की है। ‘फ्लड टू फॉर्च्यून’ मॉडल के तहत नदी जोड़ परियोजना, तटबंध और नहरों का निर्माण करके कृषि और मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस तरह, एनडीए का साझा चुनावी घोषणा पत्र बिहार के व्यापक विकास, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, औद्योगिक क्रांति, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े वादों के साथ तैयार किया गया है। यह स्पष्ट करता है कि गठबंधन राज्य के हर नागरिक की भलाई और बिहार के समग्र विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।