1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 18 Jul 2025 11:31:46 AM IST
- फ़ोटो Google
PM MODI IN BIHAR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर है. प्रधानमंत्री की आज मोतिहारी में जनसभा है. पीएम के बिहार आगमन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है।
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रु॰ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा। बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है। राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बिहार के हित में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हृदय से आभार एवं अभिनंदन। बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है।