ब्रेकिंग न्यूज़

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप Bihar BEd CET 2025 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड; जानिए कितने नंबर की होगी परीक्षा पूर्णिया में विद्या विहार क्रिकेट अकादमी की ओर से रमेश चंद्र मिश्रा मेमोरियल स्कूल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 23 नवम्बर को ग्रैंड फाइनल Atal Pension Yojna New Rule: बदल गया अटल पेंशन योजना का नियम, क्या आपने भी नहीं किया अपडेट; यहां देखें डिटेल

Pm Modi In BIhar: PM मोदी के सामने CM नीतीश बोले- 'शमवा' में कहीं कोई चलता था जी..? अब इधर-उधर कुछ नहीं, और भी बहुत कुछ कहा, जानें...

Pm Modi In BIhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. भागलपुर में किसान सम्मान समारोह में शिरकत किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,कई केंद्रीय मंत्री व अन्य नेता कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 24 Feb 2025 02:59:36 PM IST

Pm Modi In BIhar,pm narendra modi, pm modi,  kisan samman nidhi पीएम किसान, narendra modi, bhagalpur news, bihar news, pm narendra modi bihar visit, pm modi bihar visit, Narendra modi bihar tour, biha

- फ़ोटो SELF

Pm Modi In BIhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व कई अन्य बड़े नेता शामिल हैं. प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरे, वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे. इसके बाद वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खुली जीप पर सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. 

सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. हमारा शुरू से कृषि पर जोर रहा है. इसके लिए कृषि रोड मैप बनाकर कृषि के विकास के काम किए गए. अभी चौथा रोड मैप चल रहा है. इससे कृषि उत्पादन, दूध,अंडा, णछली उत्पादन काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, बिहार का भी विकास हो रहा है . 2024 के केंद्रीय बजट में आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई. इस वर्ष के बजट में भी बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना और पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई है. 2024 में भी विशेष तौर पर बजट में प्रावधान किया गया था. इस बार के बजट में भी खास प्रबंध बिहार के लिए किए गए हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद देता हूं. बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय है .

मुख्य़मंत्री ने आगे कहा कि 2005 में हम बिहार में सरकार में आए. तब से विकास में लगे हुए हैं. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. याद है ना ...जब हम लोग आए थे, उस समय बिहार की क्या स्थिति थी, आप जानते हैं न.. शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. यह बुरा हाल था.आज लोग तरह-तरह की बात करते हैं, लेकिन जो लोग भी शासन में थे, उस समय शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. उस समय समाज में कितना विवाद होता था, हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होते रहता था. वे लोग मुस्लिम का वोट ले लेते थे लेकिन झगड़ा भी करते थे. 

पढ़ाई का हाल खराब था, इलाज का प्रबंध नहीं था, सड़के बहुत कम थी और जो थी उसका बुरा हाल था. बिजली तो बहुत ही कम ही मिलती थी, देहात में बिजली नहीं थी. राजधानी पटना में बिजली की क्या हालत थी, मुश्किल से 8 घंटा बिजली मिलती थी. उस समय का यही हालत था. इसके बाद हम लोगों ने कितना काम किया अब किसी प्रकार का डर नहीं है प्रेम भाईचारा और शांति का माहौल है.

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने कहा कि अब इधर-उधर कुछ नहीं, पूरा देश में इन्हीं के नेतृत्व में आगे बढेगा. इतना हम आपको बता देते हैं कि हम लोग मिलकर आपके नेतृत्व में काम करेंगे. बिहार का हम काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार जो चुनाव होने वाला है, आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं जैसे पहले किए थे उसी तरह से सहयोग दीजिए. ताकि पीएम मोदी के चलते और हमारे सहयोग के चलते आपका विकास होगा. पहले क्या स्थिति थी.. हिंदू मुस्लिम का भी झगड़ा होता था ,अब कहीं हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता है.