ब्रेकिंग न्यूज़

Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Bihar Assembly Election 2025 : मतदाताओं के लिए सी-विजिल एप बनेगा चुनावी पारदर्शिता का हथियार, जानिए क्या है ख़ास Bihar Crime News: 10 करोड़ के सोना लूटकांड में बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, गिरफ्तारी के बाद चकमा देकर फरार बदमाश अरेस्ट Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar train accident : कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार जा रही ट्रेन से तीन लोग गिरे, 2 की मौत; भीड़ से परेशान हैं यात्री

Bihar Assembly Election 2025 : PM का बिहार दौरा तय, कर्पूरी को नमन कर हुंकार भरेंगे नरेन्द्र मोदी; जानिए टाइम-टेबल

Bihar Assembly Election 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वह समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में श्रद्धांजलि देने के बाद बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Oct 2025 01:07:46 PM IST

Bihar Assembly Election 2025 : PM का बिहार दौरा तय, कर्पूरी को नमन कर हुंकार भरेंगे नरेन्द्र मोदी; जानिए टाइम-टेबल

- फ़ोटो

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी दौरे की आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से बिहार के विभिन्न जिलों में चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


पहला पड़ाव – समस्तीपुर, कर्पूरी ठाकुर के गांव में श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत 24 अक्टूबर को समस्तीपुर से करेंगे। इस दिन वे सबसे पहले कर्पूरीग्राम जाएंगे, जो जननायक कर्पूरी ठाकुर का पैतृक गांव है। प्रधानमंत्री वहां पहुंचकर समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे। माना जा रहा है कि मोदी का यह कदम पिछड़े वर्गों और समाज के वंचित तबकों को जोड़ने की दिशा में एक मजबूत राजनीतिक संदेश होगा।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर के गांधी मैदान में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।


दूसरी सभा बेगूसराय में दोपहर 1 बजे

समस्तीपुर के बाद प्रधानमंत्री का काफिला बेगूसराय पहुंचेगा। यहां दोपहर 1 बजे उनकी दूसरी चुनावी सभा होगी। यह जिला बीजेपी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, जहां गिरिराज सिंह जैसे नेताओं ने पार्टी को मजबूत जमीनी आधार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा से बेगूसराय और आसपास के इलाकों में चुनावी माहौल और भी गरमाने की संभावना है।


प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभाओं में युवाओं, महिलाओं और किसानों से जुड़े विशेष मुद्दों पर फोकस रहेगा। मोदी सरकार की उपलब्धियों  जैसे पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और विकास परियोजनाओं को प्रमुखता से जनता के सामने रखा जाएगा।


30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो बड़ी सभाएं

बीजेपी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को बिहार के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली सभा सुबह मुजफ्फरपुर में होगी, जो उत्तर बिहार का प्रमुख राजनीतिक केंद्र है। यह इलाका मिथिलांचल और तिरहुत के मतदाताओं को जोड़ता है, जहां बीजेपी और एनडीए का परंपरागत प्रभाव रहा है।


इसके बाद मोदी की दूसरी सभा छपरा में होगी। यह वही क्षेत्र है जहां राजनीतिक रूप से आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला रहता है। मोदी की उपस्थिति से इस इलाके में एनडीए के लिए चुनावी समीकरण मजबूत होने की उम्मीद है।


नवंबर में चार और दौरे बिहार में जोरदार प्रचार अभियान

दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा सिर्फ अक्टूबर तक सीमित नहीं रहेगा। नवंबर के पहले सप्ताह में भी वे लगातार राज्य में रहेंगे। मोदी 2, 3, 6 और 7 नवंबर को बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इन दौरों में उनकी सभाएं सीमांचल, मगध और भोजपुर क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं।


बीजेपी के रणनीतिकारों का कहना है कि मोदी के इन दौरों से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर जाएगा और मतदाताओं के बीच एक मजबूत संदेश जाएगा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर कितने गंभीर हैं।


चुनाव प्रचार का फोकस – विकास, सुशासन और युवाओं की आकांक्षाएं

पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों में केंद्र की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधेंगे। वे बिहार में एनडीए सरकार की “डबल इंजन” नीति को जनता के सामने रखेंगे। वहीं, भ्रष्टाचार, रोजगार, बुनियादी ढांचा और शिक्षा जैसे मुद्दे भी उनके भाषणों के केंद्र में रहेंगे।


दिलीप जायसवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व स्तर पर नई पहचान बनाई है। अब समय है कि बिहार के लोग इस विकास यात्रा में और मजबूती से जुड़ें। प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बिहार के हर मतदाता तक एक नई ऊर्जा पहुंचाएगा।”


सुरक्षा और तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए संबंधित जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभा स्थलों की जांच शुरू कर दी है। मंच निर्माण, पार्किंग, और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।


बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां बीजेपी के लिए चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने का बड़ा मौका होंगी। आरजेडी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल पहले ही एनडीए के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में मोदी का दौरा बीजेपी को न सिर्फ ऊर्जा देगा बल्कि विपक्ष के लिए चुनौती भी बढ़ा देगा।बिहार में इस बार चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है, और प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार अभियान इस जंग को और भी दिलचस्प बना देगा।