Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें BJP के 'बंधुआ वोटर्स' पर तेजस्वी की सर्जिकल स्ट्राइक ! जंगलराज का भय दिखाकर 'भूमिहारों' का वोट लेने वाले भगवा खेमे में बढ़ी बेचैनी...इस जाति के कई नेताओं को टिकट देने की प्लानिंग Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: चिराग पासवान की पार्टी का नेता अरेस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी; जानिए.. क्या है आरोप?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Oct 2025 02:54:43 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR NEWS : बिहार के रोहतास जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां महज नाली के विवाद ने एक छात्रा की जान ले ली। मामला शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव का है। यहां शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच नाली को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान हुई फायरिंग में एक युवती को गोली लग गई। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान मंटू सिंह की बेटी गोल्डी कुमारी के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट की छात्रा थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव में नाली से पानी गिराने को लेकर दो परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह यह विवाद फिर से भड़क उठा. दोनों पक्षों के बीच बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए थे, जिसके बाद पुलिस वहां से चली गई।
लेकिन पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद विवाद दोबारा शुरू हो गया और देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। इस दौरान चली गोली गोल्डी कुमारी के गले में जा लगी। गंभीर रूप से घायल गोल्डी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, फायरिंग में एक अन्य युवक को भी छर्रा लगने से हल्की चोटें आई हैं।
मृतका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब गोली चली, उस वक्त डायल 112 की टीम मौके पर ही मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने बताया, “नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस टीम वहां मौजूद थी और दोनों पक्षों को समझा रही थी, तभी पड़ोसी सुनील सिंह ने अचानक गोली चला दी, जो गोल्डी के गले में लग गई. पुलिस तमाशबीन बनी रही।”
वहीं, शिवसागर थाना में तैनात एएसआई सुरिंदर कुमार ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, “घटना पुलिस टीम के सामने नहीं हुई. हमारी टीम दोनों पक्षों में सुलह कराकर लौट चुकी थी. उसके बाद फायरिंग की घटना घटी.” उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सुनील सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि किरहिंडी गांव में सुनील सिंह और मंटू सिंह के परिवार के बीच पहले से ही आपसी रंजिश थी। उसी विवाद की कड़ी में आज सुबह फिर से नाली से पानी गिराने को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बीच सुशील सिंह की ओर से गोली चलाई गई, जिससे मंटू सिंह की बेटी गोल्डी कुमारी घायल हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर एफएसएल जांच शुरू कर दी है।
गोल्डी कुमारी का शव सासाराम के सदर अस्पताल में रखा गया है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और पुलिस टीम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सख्ती दिखाती तो आज एक मासूम की जान नहीं जाती।