Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में... बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Oct 2025 11:04:42 AM IST
 
                    
                    
                    - फ़ोटो
BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि “बिहार के लोग इस भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, अब जनता बदलाव करेगी।” उन्होंने जनता के सामने कई अहम घोषणाएं कीं, जिससे ग्रामीण स्तर से लेकर जन वितरण प्रणाली से जुड़े वर्गों में उत्साह देखने को मिला।
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो गांव की नींव हैं, लेकिन आज तक उन्हें उचित सम्मान और सुरक्षा नहीं मिली। तेजस्वी ने कहा कि राजद सरकार बनते ही हर पंचायत प्रतिनिधि को 50 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा, ताकि सेवा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना या अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
तेजस्वी यादव ने जन वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े दुकानदारों के हित में भी बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने इन दुकानदारों को केवल जिम्मेदारियां दी हैं, लेकिन उचित मानदेय नहीं दिया। राजद सरकार बनने पर इन्हें निश्चित मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रति क्विंटल मिलने वाली मार्जिन मनी को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि इन दुकानदारों को आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके।
तेजस्वी ने आगे कहा कि PDS से जुड़े लोगों के लिए जो 58 साल की सेवा सीमा निर्धारित की गई है, उसे भी समाप्त किया जाएगा। उनका कहना था कि “जब तक व्यक्ति काम करने में सक्षम है, तब तक उसे काम करने का अवसर मिलना चाहिए।”
तेजस्वी यादव ने इस दौरान पारंपरिक पेशों से जुड़े लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि बढ़ई, कुम्हार, नाई और लोहार जैसे पारंपरिक कारीगरों को राशन कार्ड धारक होने पर 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। इस राशि से वे अपना रोजगार शुरू या विस्तार कर सकेंगे। तेजस्वी ने कहा कि राजद सरकार बनने पर इन कारीगरों के सम्मान और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ साझा चुनाव प्रचार का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी भी हमारे साथ आ रहे हैं, हम दोनों साथ में मंच साझा करेंगे और बिहार में परिवर्तन की नई शुरुआत करेंगे।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ठान चुकी है कि इस भ्रष्ट और निष्क्रिय सरकार को हटाकर एक नई सरकार चुनी जाएगी जो युवाओं, किसानों और गरीबों की आवाज बनेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से भी मुखातिब होते हुए कहा, “आप लोग अपना नजरिया बदलिए, सच्चाई जनता तक पहुंचाइए।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में अब गुस्सा है और बदलाव की लहर चल रही है। जनता जान चुकी है कि जो सरकार नौजवानों को नौकरी नहीं दे सकती, किसानों को राहत नहीं दे सकती, वह अब जनता की नजर में गिर चुकी है।
तेजस्वी की इन घोषणाओं से बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा हो गई है। उनके समर्थक इसे “बदलाव का संकल्प” बता रहे हैं। गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों और जन वितरण प्रणाली से जुड़े लोग इस घोषणा को लेकर चर्चा कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने इस बार सीधा फोकस गांव, किसान और गरीब तबके पर रखा है — जो बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि राजद पूरी तैयारी के साथ मैदान में है और आने वाले दिनों में राहुल गांधी के साथ उनका साझा प्रचार अभियान राज्य में सियासी माहौल को और गर्म करने वाला है।