ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Indian Railway: कामाख्या मंदिर के अंबुबाची मेले के लिए रेलवे ने दी सौगात, श्रधालुओं के लिए चलाएगी दो स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने कामाख्या मंदिर में आयोजित अंबुबाची मेला के अवसर पर देशभर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Jun 2025 01:06:00 PM IST

Indian Railway

भारतीय ट्रेन सुविधा - फ़ोटो GOOGLE

Indian Railway: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने कामाख्या मंदिर में आयोजित अंबुबाची मेला के अवसर पर देशभर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। रेलवे ने दो जोड़ी अनारक्षित विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, साथ ही विशेष टिकट काउंटर, भोजन, पेयजल, सुरक्षा और पूछताछ सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है।


1. गुवाहाटीअलीपुरद्वार, जंक्शनगुवाहाटी विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 05672: गुवाहाटी से अलीपुरद्वार जंक्शन के लिए 22 से 26 जून तक प्रतिदिन प्रस्थान सुबह 07:25 बजे, अगली सुबह 04:00 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंच। वहीं, ट्रेन संख्या 05671 अलीपुरद्वार जंक्शन से गुवाहाटी के लिए 23 से 27 जून तक प्रतिदिन, प्रस्थान सुबह 08:00 बजे, उसी दिन शाम 04:20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।


2. गुवाहाटी-न्यू, जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 05698: गुवाहाटी से 26 जून (गुरुवार) को रात 11:55 बजे रवाना, सुबह 08:15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05697: न्यू जलपाईगुड़ी से 27 जून (शुक्रवार) को सुबह 11:15 बजे रवाना होकर शाम 05:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।


कामाख्या और गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 24x7 विशेष टिकट काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में बिना समय गंवाए टिकट मिल सकेगा। हेल्प डेस्क और पूछताछ बूथ की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महिला यात्रियों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सहायता के लिए रेलवे कर्मियों की अलग से तैनाती की गई है।


एनएफ रेलवे महिला कल्याण संगठन (NFRWWO) की अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में कामाख्या स्टेशन और आसपास के इलाकों में भोजन और पेयजल वितरण की व्यवस्था की गई है। यह सेवा विशेषकर उन यात्रियों के लिए है जो दूरदराज़ से आ रहे हैं और जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है।


एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) तथा तकनीकी और वाणिज्यिक स्टाफ को विशेष रूप से तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण, मार्गदर्शन और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है।


कामाख्या मंदिर में आयोजित अंबुबाची मेला को पूर्वोत्तर भारत का कुंभ माना जाता है। यह मेला तंत्र साधना, शक्ति पूजा और आध्यात्मिक अनुभव के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।