1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 16 Aug 2025 06:06:51 PM IST
- फ़ोटो social media
Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजधानी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजित प्रार्थना सभा का वातावरण उस समय पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया जब बिहार की दो बेटियों ने मैथिली भजन प्रस्तुत किया।
यह प्रस्तुति मिथिलांचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक रही, जिसे राष्ट्रीय मंच पर देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी भावविभोर हो गए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने बिहार की दोनों गायिकाओं से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दोनों कलाकारों का ताली बजाकर अभिनंदन किया।
इस आयोजन को लेकर पूरे बिहार में उत्साह देखा गया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस विशेष प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बेटियों की तारीफ की। हाल ही में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम चर्चा में रहा है, जो मैथिली भाषा में शिव भजन गाकर पूरे देश में लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।