1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 10:41:45 PM IST
पटाखा निर्माण में ब्लास्ट की आशंका - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर अयोध्या से आ रही है, जहां 4 दिन बाद फिर एक बार ब्लास्ट हुआ है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा स्थित एक मकान के अंदर हुए जोरदार धमाके से पूरा मकान जमींदोज हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। इस घटना में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
वही दो लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल जेसीबी की मदद से मलबा को हटाने में लगी है। बताया जाता है कि मौके से फटा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। जिसे देखकर आशंका जतायी जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है। फिलहाल मौके पर मौजूद डीएम और एसपी घटना के सही कारणों का पता लगा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो मृतक रामकुमार अपने घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार करता था। दिवाली में बेचने के लिए पटाखे तैयार किये जा रहे थे। गुरुवार की शाम करीब सात बजे घर के अंदर अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे घर की पूरी बिल्डिंग जमीनदोज हो गया। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मलबे में दबे लोगों को निकालने में लोग जुट गये। बताया जाता है कि मृतक रामकुमार के यहां पिछले साल भी इसी तरह का ब्लास्ट हुआ था। उस वक्त भी तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी।