1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 02:45:16 PM IST
बच्चों की हालत स्थिर - फ़ोटो सोशल मीडिया
JHARKHAND: झारखंड के लातेहार जिले में एक साथ 35 बच्चे चाऊमीन खाने के बाद बीमार पड़ गये। जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आनन-फानन में एम्बुलेंस से सभी बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज शुरू किया गया। मेला घूमने गये बच्चों ने वहां के एक स्टॉल में चाऊमीन खाया था। जिसके बाद बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो गयी।
बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टेमकी में आयोजित मेले के दौरान एक स्टॉल से चाऊमीन खाने के बाद 35 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बीमार बच्चों की उम्र 2 से 15 साल के बीच बतायी जा रही है। बुधवार की देर शाम सभी बच्चे चाऊमीन खाये थे, जिसके बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ गयी। रात के 10 बजे बच्चों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चों का इलाज शुरू हुआ।
बच्चों को सुई और पानी चढ़ाया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद सभी बच्चों को एडमिट किया गया। जांच में यह मामला फूड प्वॉइजनिंग निकला। फिलहाल सभी बच्चों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। जल्द ही इन बच्चों को अस्पताल से घर भेजा जाएगा। सभी बच्चों के परिजन अस्पताल में पूरी तरह ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।