1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Jul 2025 06:57:45 PM IST
Diarch Group के नये दफ्तर का उद्घाटन - फ़ोटो GOOGLE
DELHI: पटना की बहुचर्चित और बहुप्रशंसित कंपनी डाईआर्च ग्रुप ने आज अपने नये कार्यालय का उद्घाटन दिल्ली में तीसरी मंजिल, कम्युनिटी सेंटर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, ओखला फेज 1, नई दिल्ली, होटल क्राउन प्लाज़ा के पास किया। यह कदम कंपनी के देशव्यापी विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
डाईआर्च ग्रुप पिछले कई वर्षों से रियल एस्टेट, एफएमसीजी, एक्सपोर्ट और एफएंडबी (फूड एंड बेवरेज) सेवा क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। अब कंपनी ने राजधानी दिल्ली में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए अपने कामकाज को और विस्तार देने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है।
कंपनी के निदेशक रंजन कुमार ओझा ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “पटना से शुरुआत कर हमने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर सफलता से काम किया है। अब हमारा लक्ष्य दिल्ली के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच को बढ़ाना है।”
एफएमसीजी सेक्टर में डाईआर्च ग्रुप मसालों (spices) की एक विस्तृत रेंज बाजार में लाने जा रही है। साथ ही कंपनी का फोकस मखाने और मसालों के निर्यात (export) पर भी है। कंपनी का मानना है कि भारतीय स्वाद और गुणवत्ता की वैश्विक स्तर पर काफी मांग है, और वे इस अवसर का लाभ उठाकर भारत की संस्कृति और स्वाद को दुनियाभर में पहुंचाना चाहते हैं।
डाईआर्च ग्रुप की यह पहल न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। स्थानीय संसाधनों और उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना, क्षेत्रीय विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।


