DU के 2 कॉलेजों को RDX से उड़ाने की धमकी: कॉलेज को खाली कराने के बाद पुलिस और बम स्क्वाड की टीम ने चलाया सर्च अभियान

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को ईमेल के जरिए RDX से उड़ाने की धमकी दी गयी। पुलिस और बम स्क्वाड की टीम ने दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस और साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 04:55:58 PM IST

बिहार

बम से उड़ाने की धमकी - फ़ोटो सोशल मीडिया

DELHI: दिल्ली में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो प्रमुख कॉलेज रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेज परिसरों में RDX आधारित तीन IED लगाए गए हैं, जिनमें दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए टाइम सेट किया गया है।


धमकी भरे मेल की जानकारी मिलते ही दोनों कॉलेजों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें कॉलेजों में पहुंचीं और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी। शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के तहत परिसर को खाली करा लिया गया और छात्रों व स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।


ईमेल भेजने वाले ने खुद को “आदि वासुकी खान” बताया और दावा किया कि वह एक “बड़ी साजिश” का हिस्सा रहा है। मेल में कहा गया कि तमिलनाडु के एक मेथ ड्रग केस से ध्यान हटाने के लिए DMK से जुड़े लोग दिल्ली में विस्फोट करवाना चाहते हैं। पाकिस्तान की ISI-समर्थित आतंकी इकाई ने कोयंबटूर में छिपे साजिशकर्ताओं को मदद दी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को निशाना बनाया गया है।  


मेल भेजने वाले ने खुद को “मुखबिर” बताते हुए गवाह संरक्षण की मांग की है और दोनों कॉलेजों को “तुरंत खाली कराने” की चेतावनी दी है। इस धमकीभरे इमेल को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने ईमेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को जांच में लगा दिया है। दोनों कॉलेजों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।