पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को दबोचा, AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। मंडी सेक्टर से दो आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद। पूछताछ में कई सुराग मिले।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 02:43:06 PM IST

आतंक के खिलाफ कार्रवाई

2 आतंकवादी अरेस्ट - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: आंतवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक AK-47  और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है।


पुंछ पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी भी की। सबसे पहले आजमाबाद इलाके में एक घर पर दबिश दी गई, जहां से स्थानीय निवासी तारिक शेख और उसके साथी, चैंबर गांव निवासी रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया।


अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले। इनपुट के आधार पर पुलिस ने जलियां गांव स्थित तारिक शेख के किराए के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से हथियार बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है।