ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात

PAK के लिए जासूसी कर रही यूट्यूबर ज्योति की कहानी: ISI एजेंट के साथ विदेश में मनाती थी गुलछर्रे, ऐशो आराम के लिए बन गयी देशद्रोही

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ज्योति ने ISI से बेहद अंतरंग संबंध बनाए और ऐशो आराम के लिए बड़ा कांड कर दिया.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 May 2025 08:28:48 PM IST

jyoti malhotara arrest

ऐशो-आराम के लिए बन गयी देशद्रोही - फ़ोटो google

DESK: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हरिय़ाणा पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया. फिर पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड पर लिया है. अपने ट्रैवल चैनल 'ट्रैवल विद जो' के लिए फेमस ज्योति के सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर करीब पौने चार लाख सब्सक्राइबर हैं. 


केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ में लगी

हरियाणा के हिसार के डीएसपी कमलजीत ने मीडिया को बताया कि इनपुट के आधार पर ज्योति मल्होत्रा को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल से संदिग्ध सामग्री मिली है. वह लगातार पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थी. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि केंद्र सरकार की एजेंसियां भी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में लगी हैं. 


दो साल में तीन बार गयी पाकिस्तान 

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लगातार संपर्क में थी. वह सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी. दो साल में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी. ज्योति दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई. इसके अलावा एक बार वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये वहां गई.


पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थी ज्योति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में पहली दफे पाकिस्तान की यात्रा की थी. इस टूर के लिए उसने दिल्ली स्थित पाकिस्तान के हाई कमीशन से वीजा लिया था. इसी दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई,  जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए. दानिश ने ही ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से कराई. 


पाकिस्तान एजेंट्स से लगातार संपर्क में थी

पाकिस्तान हाईकमीशन के दानिश ने ज्योति का संपर्क खुफिया एजेंट्स अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज से करायी थी. ज्योति का शाकिर उर्फ राणा शहबाज से इतना मधुर संबंध बना कि उसने शहबाज को जट्ट रंधावा का नाम दे दिया. ज्योति ने अपने फोन में शहबाज का नाम 'जट्ट रंधावा'  नाम से सेव कर रखा था. 


खुफिया सूत्रों के मुताबिक  ज्योति इन पाकिस्तानी एजेंटों के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नेपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार संपर्क में थी.  पाकिस्तान एजेंटों ने उसे पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश करने के साथ साथ भारत की संवेदनशील जानकारियां देने का टास्क सौंपा था. 


पाकिस्तान खुफिया एजेंट के साथ बाली में मौज-मस्ती

खुफिया सूत्रों के मुताबिक ज्योति को दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया था. ज्योति तीन दफे पाकिस्तान गयी और वहां खुफिया एजेंटों ने ही उसके आने-जाने और रहने की व्यवस्था कराई. इसी दौरान ज्योति ने एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ बेहद गहरे संबंध बनाए. इस पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ ज्योति के अंतरंग संबंध इतना ज्यादा बढ़ गया कि हाल ही में ज्योति उसके साथ इंडोनेशिया के बाली आईलैंड गयी. वहां दोनों ने एक साथ कई दिन बिताये..


ऐशो-आराम के लिए बन गयी देशद्रोही

खुफिया सूत्रों के मुताबिक ऐशो-आराम भरी जिंदगी के लिए ज्योति ने ये सब किया. 2023 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से मुलाकात के बाद उसका लाइफ स्टाइल बदल गया. उसके बाद उसने कई देशों की यात्रा की, जिसमें चीन, थाइलैंड, बांग्लादेश, दुबई शामिल हैं. ऐसे तमाम जगहों पर वह बेहद मंहगे होटलों में रूकती थी और मंहगे सामानों की खरीददारी करती थी. खुफिया एजेंसियों को शक है कि इन सबके लिए उसे पाकिस्तानी एजेंट्स से पैसा मिल रहा था. 


कोविड में नौकरी छूटी तो बनी यूट्यबर

33 साल की ज्योति का घर हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी में है. उसने BA तक की पढ़ाई की है. अब तक उसने शादी नहीं की है और ज्यादातर दिल्ली में रहती है. ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. 


बी.ए. तक की पढ़ाई करने के बाद वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी.  लेकिन कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया था. इसके बाद वह ट्रैवल ब्लॉगर बन गई. ज्योति सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर काफी एक्टिव है. फेसबुक और यूट्यूब पर उसके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछले 2-3 सालों से वह 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. इसमें वह देश-विदेश की यात्राओं के वीडियो अपलोड करती है. 


दानिश पर भी भारत सरकार की कार्रवाई 

ज्योति की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पाकिस्तानी हाईकमीशन में काम कर रहे एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश की चर्चा हो रही है. आरोप है कि दानिश ने ही ज्योति को अपने जाल में फंसाया था. ज्योति की गिरफ्तारी से पहले की 13 मई 2025 को भारत सरकार ने दानिश पर जासूसी में शामिल होने के आरोप लगाते हुए  परसोना नॉन ग्राटा घोषित किया. उसे भारत छोड़ने का आदेश दिया गया.