मदीना-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 180 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बम स्क्वार्ड ने तलाशी अभियान चलाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 02:35:10 PM IST

AHMADABAD

सभी 186 लोग सुरक्षित - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के बाद अहमदाबाद में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो की विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। 


इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 058 सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। तभी फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया गया। जिसके बाद विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया। 


इंडिगो की फ्लाइट को आनन-फानन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बम स्क्वार्ड और सुरक्षा कर्मियों ने विमान में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और फ्लाइट के अंदर प्रवेश कर तलाशी शुरू की। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।