Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात Montha Cyclone Bihar: बिहार में ‘मोन्था’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन Ration Card : 1 नवंबर से राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: डिजिटल DBT, पौष्टिक राशन और 8 प्रमुख लाभ New Rules From 1st November: आज से बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 08:26:24 PM IST
अश्लील रील बनाने वाले हो जाए सावधान - फ़ोटो GOOGLE
UP: सोशल मीडिया पर लोग आजकल रील ज्यादा देखते हैं। बच्चा हो या युवा या फिर महिला या बुजुर्ग सभी रील्स देखना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि वीडियो छोटा होता है जो मनोरंजन के लिए लोग देखते हैं। वही इंस्टाग्राम पर गालियों और अश्लील इशारों से भरे वीडियो बनाकर चर्चा में आईं महक और परी अब सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस चर्चित ‘महकपरी143’ इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े 4 लोगों की टीम को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें महक,परी,हिना और वीडियोग्राफर आलम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लीलता और आपत्तिजनक भाषा फैलाने का काम कर रहे थे. और चर्चा में बने रहते थे और अश्लीलता परोसकर खूब पैसा कमा रहे थे।
क्या है मामला?
यूपी पुलिस ने बताया कि संभल जिले की असमोली निवासी महक और परी दोनों सगी बहनें हैं,जो ‘Mehakpari143’ नाम से इंस्टाग्राम आईडी चला रही थीं। उनके साथ अमरोहा जिले के डिडौली निवासी हिना और जर्रार आलम इस अश्लील कंटेंट को बनाने और एडिट करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। यह चारों मिलकर स्क्रिप्ट लिखते,रील्स की शूटिंग करते और सोशल मीडिया पर लगातार अश्लील और भड़काऊ वीडियो अपलोड करते थे।
फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने का खेल
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और एड-रीवेन्यू से पैसे कमाने के लिए जानबूझकर उत्तेजक कंटेंट बनाते थे। हर रील में गालियाँ, द्विअर्थी संवाद और अश्लील इशारे शामिल होते थे। पुलिस के मुताबिक, इनका हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक का इनकम हो रहा था और इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा पहुंच चुकी थी।
लोगों की शिकायत के बाद कार्रवाई
इनकी रील्स से तंग आकर कई स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने महक, परी और उनके सहयोगियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होते ही चारों फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महक और परी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली-गलौज से भरे वीडियो बना रही थीं। इनकी टीम स्क्रिप्टिंग से लेकर शूटिंग और एडिटिंग तक, सब कुछ बेहद संगठित तरीके से कर रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक ने इन्हें अपराध के रास्ते पर ला खड़ा किया। इनके पास से इंस्टा आईडी: @mehakpari143, कई अश्लील रील्स, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, मोबाइल डिवाइस, डिजिटल चैट्स मिला है। पुलिस ने आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही इंस्टाग्राम को भी इनके अकाउंट पर रिपोर्ट भेज दी गई है। इनके इंस्टाग्राम को भी बंद किया जाएगा। 