मदर डेयरी का ऐलान: दूध, पनीर, घी और आइसक्रीम हुए सस्ते, 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें

मदर डेयरी ने दूध, पनीर, मक्खन, घी और आइसक्रीम समेत कई प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाईं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। पाउच दूध पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वह पाउच दूध की कीमतें नहीं घटाएगा, क्योंकि इस पर कभी भी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 02:58:05 PM IST

बिहार

पाउच दूध की कीमत पर असर नहीं - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: आम लोगों के लिए राहतभरी खबर है। मदर डेयरी ने अपने कई डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती कर रही है। इनके दाम कम करने जा रही है। मदर डेयरी का यह फैसला सरकार के बड़े GST 2.0 सुधारों के बाद आया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। लेकिन पाउच दूध पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वह पाउच दूध की कीमतें नहीं घटाएगा, क्योंकि इस पर कभी भी कोई कर नहीं लगाया गया था।


कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते?

दूध,पनीर, मक्खन, चीज, घी, मिल्कशेक और आइसक्रीम अब कम दाम पर उपलब्ध होंगी। 500 ग्राम मक्खन की कीमत ₹305 से घटकर ₹285 हो गई है। बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम की कीमत ₹35 से घटकर ₹30 हो गई है। वहीं, UHT (अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर) दूध की कीमतों में ₹2 तक की कटौती की गई है।


पाउच दूध की कीमत पर असर नहीं

मदर डेयरी ने स्पष्ट किया है कि फुल क्रीम, टोंड और गाय का दूध जैसे पॉली पैक दूध पर कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि ये उत्पाद पहले से ही GST-मुक्त रहे हैं, इसलिए इनकी कीमत में कोई अंतर नहीं आएगा। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया कि एक कंज्यूमर फोकस्ड संगठन होने के नाते हम अपने ग्राहकों को 100% कर लाभ प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत कंपनी का पहला बड़ा कदम है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अन्य प्रमुख FMCG कंपनियां भी अपने पैकेज्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती करेंगी। 


मदर डेयरी ने अपने कई उत्पादों की कीमतों में महत्वपूर्ण कटौती की है। यहां कैटेगरी वाइज नीचे देखा जा सकता है। 

घी

* घी कार्टन पैक (1 लीटर): ₹675 → ₹645

* घी टिन (1 लीटर): ₹750 → ₹720

* घी पाउच (1 लीटर): ₹675 → ₹645

* गाय का घी जार (500 मिली): ₹380 → ₹365

* प्रीमियम गाय का घी – गिर गाय (500 मिली): ₹990 → ₹984


दूध

*UHT टोंड दूध (1 लीटर टेट्रा पैक): ₹77 → ₹75

*UHT डबल टोंड दूध (450 मिली पाउच): ₹33 → ₹32


पनीर

* 200 ग्राम सामान्य पनीर: ₹95 → ₹92

* 400 ग्राम सामान्य पनीर: ₹180 → ₹174

* 200 ग्राम मलाई पनीर: ₹100 → ₹97


मक्खन

* 500 ग्राम: ₹305 → ₹285

* 100 ग्राम: ₹62 → ₹58


मिल्कशेक

* 180 मिली (स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो, रबड़ी फ्लेवर): ₹30 → ₹28


चीज

* चीज क्यूब्स (180 ग्राम): ₹145 → ₹135

*चीज स्लाइस (480 ग्राम): ₹405 → ₹380

* चीज ब्लॉक (200 ग्राम): ₹150 → ₹140

* चीज स्प्रेड (180 ग्राम): ₹120 → ₹110

* डाइस्ड मोजरेला (1 किग्रा): ₹610 → ₹575