1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Jun 2025 07:03:56 PM IST
- फ़ोटो google
NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET PG 2025) परीक्षा स्थगित कर दी है। अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों और आवश्यक बुनियादी ढांचे की तैयारी को लेकर बोर्ड ने यह फैसला लिया है, हालांकि अब परीक्षा किस दिन होगी इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
बता दें यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने NBEMS को पूरी पारदर्शिता और सुरक्षित परीक्षा केंद्रों को सुनिश्चित करते हुए एक ही पाली में इस परीक्षा को आयोजित किये जाने का निर्देश दिया था। इस आदेश का पालन करने के लिए NBEMS केंद्रों की संख्या बढ़ाने और कोर्ट की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
