1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 May 2025 04:22:33 PM IST
देशभर में जश्न का माहौल - फ़ोटो google
operation sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने एके-47 से 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतारा था। आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। रात के डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद सहित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन 9 आतंकी ठिकानों में से 4 पाकिस्तान और 5 PoK में थे।
भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों पर निशाना बनाया। इन हमलों में अब तक 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है। भारतीय सेना के इस कदम से देशभर में जश्न का माहौल है। लोग आतिशबाजी कर और एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। वही पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में 50 से ज्यादा दुकानों पर मिठाईयां बांटी गई। वही उज्जैन में भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा गया।
उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ की और मिठाईयां बांटी। भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा। वही इंदौर में साधु-सतों ने एयर स्ट्राइक के समर्थन में शंखनाद किया। पाकिस्तान का झंडा जलाया और इस दौरान 50 से ज्यादा दुकानों पर लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई। इन दुकानों को आज लोगों के लिए खोल दिया गया था। जहां बिना पैसे दिये ही मिठाई लोग खा रहे थे और अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।