बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 03 May 2025 01:51:46 PM IST
पाकिस्तान के साथ कारोबार बैन - फ़ोटो google
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफास होने के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े फैसले ले रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा स्ट्राइक किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के कारोबार को पूरी तरह से बैन कर दिया है। भारत सरकार ने इस फैसले से के जरिए पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ी चोट की है।
दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के आयात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय 2 मई को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के तहत लिया गया है और इसे Foreign Trade Policy (FTP) 2023 में संशोधन के रूप में लागू किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, यह प्रतिबंध सीधे या किसी तीसरे देश के माध्यम से परोक्ष रूप से पाकिस्तान से होने वाले सभी आयातों पर लागू होगा। इस संशोधन के तहत "पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध" नामक एक नया खंड FTP 2023 में जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि जब तक कोई अगला आदेश जारी नहीं होता, तब तक पाकिस्तान से उत्पन्न या निर्यातित कोई भी वस्तु भारत में आयात नहीं की जा सकेगी, चाहे वह सामान सामान्य रूप से आयात योग्य हो या विशेष अनुमति के अंतर्गत आता हो।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में उठाया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस प्रतिबंध में कोई भी छूट केवल भारत सरकार की विशेष स्वीकृति से ही दी जा सकेगी। इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि की समीक्षा करने और पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छवि सुधार अभियान शुरू करने की भी घोषणा की थी। पाकिस्तान की ओर से पहले इस पर आक्रामक बयानबाजी की गई, लेकिन भारत की नीति में कोई नरमी न आने पर वह अब पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र का सहारा लेने की कोशिश कर रहा है। यह स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ केवल सैन्य नहीं, बल्कि राजनयिक, आर्थिक और व्यापारिक मोर्चे पर बहुआयामी रणनीति के साथ कार्य कर रहा है।