श्रीलंका में तबाही के बीच पाकिस्तान ने भेजे एक्सपायर्ड फूड पैकेट, सोशल मीडिया पर खुल गई पोल

साइक्लोन दितवाह तूफान से तबाह श्रीलंका को पाकिस्तान ने राहत सामग्री भेजी, लेकिन एक्सपायर्ड फूड पैकेट मिलने पर विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद पाकिस्तान की आलोचना हो रही है, जबकि भारत ने बड़े स्तर पर मानवीय सहायता भेजी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 02:43:18 PM IST

INTERNATIONAL NEWS

पाकिस्तान की एक्सपायर्ड मदद! - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: साइक्लोन दितवाह तूफान के बाद श्रीलंका में भारी तबाही हुई है। बाढ़ के कारण लोग अपने-अपने घर को छोड़ ऊंचे स्थान का शरण लिये हुए हैं। वही इस तूफान के कारण 390 लोगों की मौत हो गयी है। वही 370 लोग अभी भी लापता है। इस तूफान और बाढ़ से श्रीलंका में 12 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों के खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।


 जिसे देखते ही पाकिस्तान ने अपनी तरफ से पानी की बोतल, दूध का पाउडर, आटा एवं फूड पैकेट भेजा लेकिन भेजे गये राहत सामग्रियां यूज करने लायक नहीं है। इसके ऊपर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 लिखा हुआ है। ये फूड पैकेट एक्सपायरी हो चुका है। पाकिस्तान हाई कमीशन श्रीलंका ने 30 नवंबर को सोशल मीडिया X पर इससे जुड़ा एक पोस्ट किया था। जिसमें राहत सामग्री की जो तस्वीर जारी की गईं, उसमें एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। एक्सपायरी हो चुके फूट पैकेट की तस्वीर वायरल होते ही लोग पाकिस्तान की आलोचना करने लगे हैं। लेकिन अभी तक पाकिस्तान की ओर से इसे लेकर कोई रियेक्शन नहीं आया है।


बताया जाता है कि इससे पहले भी रिलीफ मटेरियल को लेकर पाकिस्तान विवादों में रह चुका है। 2022 में तुर्किये में जब 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था तब तुर्किये और सीरिया में 47 हजार लोगों की मौत हो गयी थी। इस आपदा की घड़ी में पाकिस्तान ने तुर्किये को उसी का भेजा रिलीफ मटेरियल वापस पैक करके भेज दिया था। पाकिस्तान में 2021 में जब बाढ़ आई थी तब यही पैकेट तुर्किये ने पाकिस्तान को मदद स्वरुप भेजी थी। उसी पैकेट को पाकिस्तान ने तुर्किये को भेज दिया था। पाकिस्तान की इस हरकत से आहत तुर्किये ने जमकर फटकार भी लगाई थी। आर्थिक बदहाली और कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी 'मानवीय सहायता' की आड़ में ऐसी हरकत कर दी है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी खूब फजीहत करवा दी है।


जबकि श्रीलंका में आई साइक्लोन दितवाह से निपटने के लिए भारत ने भी मदद की। ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को 53 टन राहत सामग्री भेजी। कोलंबो में इंडियन नेवी के दो जहाज से 9.5 टन इमरजेंसी राशन भेजा गया। भारत ने श्रीलंका को टेंट, तिरपाल, कंबल, हाइजीन किट, रेडी-टू-ईट खाने की चीजें, दवाइयां और सर्जिकल इक्विपमेंट समेत 31.5 टन और राहत सामग्री भेजा। वही एयरलिफ्ट करने के लिए इंडियन एयर फोर्स के तीन एयरक्राफ्ट भी तैनात किये। जबकि पांच लोगों की मेडिकल टीम, NDRF की 80 जवानों की स्पेशल टीम भी भेजी गई हैं। इसके अलावा, नई दिल्ली ने इंडियन नेवी के जहाज सुकन्या पर 12 टन और राहत सामग्रियां भेजी गयी है।