1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Sep 2025 10:08:33 PM IST
होटल में हंगामा - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थिति होटल डी-पेरिस में नवरात्रा के मौके पर गरबा‑डांडिया का आयोजन आज होने वाला था। जिसमें भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को भी बुलाया गया था। पवन सिंह के गाने पर डांस करने के लिए लोग इस प्रोग्राम का टिकट लगातार बुक करवा रहे थे। अभी तक 4 हजार टिकट बिक चुके थे। लेकिन जब शाम में लोग होटल पहुंचे तो पता चला कि कार्यक्रम ही कैंसिल हो गया है। पूरी तैयारी के साथ लोग पहुंचे थे लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द हो गया। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई। लोग हंगामा करने लगे और आयोजक से टिकट के पैसे वापस मांगने लगे।
इस दौरान आयोजक और टिकट खरीद चुके लोगों के बीच नोकझोंक भी हो गयी। कार्यक्रम के रद्द होने के चलते लोग हंगामा करने लगे और अपने पैसे की मांग कर रहने लगे। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग टिकट के पैसे की मांग कर रहे थे। डी-पेरिस होटल पहुंची युवतियों का कहना था कि उनके साथ धोखा हुआ है। डांडिया और गरबा के आयोजक ने पवन सिंह के कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया था। पवन सिंह का नाम टिकट पर छपा था जिसे देखकर हमलोगों ने टिकट खरीद लिया लेकिन जब पूरी तैयारी के साथ होटल पहुंचे तो पता चला कि पवन सिंह नहीं आ रहे हैं। हमारी मांग है कि होटल वाले कार्यक्रम करायें या फिर हम लोगों के पैसे रिफंड करें।
वही कुछ लोग मायूस होकर अपने घर के लिए निकल गये। लोगों का कहना है कि पवन सिंह के नाम पर हमने 5 हजार के 8 पास खरीदे थे। हम लोग यहां डांडिया और गरबा खेलने पहुंचे थे। जब हम होटल परिवार के साथ पहुंचे तो पता चला कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। यह हमारे साथ धोखा हुआ है। टिकट का पैसा वापस किया जाना चाहिए. वही वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने होटल के जीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव के नाम नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा कि होटल डी- पेरिस नदेसर वाराणसी में बिना अनुमति के डांडिया का कार्यक्रम हो रहा है।
इसमें आपके द्वारा अलग-अलग काउंटरों व अन्य माध्यमों से आयोजन में भाग लेने के लिए टिकट की बिक्री की जा रही है।आयोजन में 3000-4000 लोगों के पहुंचने की संभावना है। इतने ही वाहन भी पहुंचेंगे। जिससे यातायात और कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसे में ऐसा कोई कार्यक्रम न करें। अगर कार्यक्रम हुआ तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में पता चला कि आयोजकों द्वारा कोई परमिशन नहीं लिया गया। जिसके बाद एक नोटिस जारी की गई है। हमने कार्यक्रम न करने की हिदायत दी। अगर कार्यक्रम हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। होटल के जीएम राकेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए परमिशन नहीं मिला। मौसम खराब है और भीड़ भी ज्यादा थी। इसलिए इस कार्यक्रम को कैंसिल करना पड़ा। हम इसकी अगली तिथि तैयारी के साथ घोषित करेंगे।