1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 04:04:38 PM IST
पवन सिंह को मिली धमकी - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: भोजपुरी इंडस्ट्रीज के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। यह भी कहा कि सलमान खान के साथ नजर आए तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा।
दरअसल रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है। मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में इसका आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। लेकिन ठीक इससे पूर्व लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और प्रसिद्ध सिंगर पवन सिंह को धमकीभरा कॉल आया।
फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताया। यह चेतावनी दी कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ स्टेज शेयर नहीं करना। यदि सलमान के साथ मंच साझा किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाओगे। इस दौरान पवन सिंह से रंगदारी भी मांगी गयी। लेकिन कितने रुपये बतौर रंगदारी के तौर पर मांगी गयी इसका पता नहीं चल पाया है।
विश्नोई गैंग के गुर्गों ने पवन सिंह को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। फोन पर धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद जिस नंबर से कॉल किया गया उस नंबर की जांच शुरू कर दी गयी है। पवन सिंह को धमकी मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी है।