दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार

173वीं दुर्गा पूजा में इस बार 40 फीट ऊंचा शिवलिंग आकार का पंडाल बनाया जा रहा है। जो 24 सितंबर तक पूरी तरह बनकर तैयार होगा। जिसे षष्ठी के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 03:01:37 PM IST

UP

आकर्षण का केंद्र बना पंडाल - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: 173 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे बंगाली समाज ने इस वर्ष का पंडाल शिवलिंग के आकार में बनाने का निर्णय लिया है। यह पंडाल 40 फीट ऊंचा, 90 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा, जिसे 24 सितंबर तक यूपी के प्रयागराज में कर्नलगंज में तैयार किया जाएगा।


भारद्वाज कॉरिडोर के मुख्य द्वार के पास स्थित पार्क में इस भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 15 कारीगर 19 अगस्त को कोलकाता से प्रयागराज पहुंचे थे। सोसाइटी के अध्यक्ष शंकर चटर्जी, सचिव देवराज चटर्जी, कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रा और सहायक सचिव रुम्पी ने तीन महीने पहले सर्वसम्मति से इस थीम को चुना था।


पंडाल के भीतर मां दुर्गा की 9 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। साथ ही माता सरस्वती, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियां भी रहेंगी। आकर्षक सजावट के साथ 12 फीट ऊंचा बैकग्राउंड तैयार किया जा रहा है। देवी-देवताओं के आभूषण और अस्त्र-शस्त्र कोलकाता से मंगवाए गए हैं।


षष्ठी तिथि को मां की प्राण प्रतिष्ठा और पूजन होगा। इसके बाद महिषासुर मर्दिनी, चंडी पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। षष्ठी से दशमी तक पंडाल में लगातार शिव स्तुति गूंजेगी और बारह ज्योतिर्लिंग की तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी। वही सप्तमी को कोलकाता के कलाकार नृत्य प्रस्तुति देंगे, जबकि नवमी को सोसाइटी से जुड़े परिवार 'अलादीन' नृत्य नाटिका का मंचन करेंगे। अध्यक्ष शंकर चटर्जी के अनुसार, इस वर्ष का पूरा महोत्सव भगवान शिव को समर्पित है।