ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

RSS की तारीफ करने पर संजय दत्त पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा..नायक नहीं, नालायक है तू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त द्वारा साझा किया गया वीडियो सियासी विवाद में बदल गया। संजय दत्त ने आरएसएस की तारीफ की, जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें “नालायक” तक कह दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 05:31:56 PM IST

SANJAY DUTT VIRAL VEDIO

संजय दत्त पर कांग्रेस ने बोला हमला - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया तो सियासी हलचल मच गयी। देखते ही देखते संजय दत्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल इस वीडियो में संजय दत्त आरएसएस की तारीफ करते दिख रहे हैं। 100वीं वर्षगांठ पर वो RSS को शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन संजय दत्त का यह वीडियो कांग्रेस को पसंद नहीं आया। कांग्रेस ने संजय दत्त पर हमला बोलते हुए नालायक तक कह दिया।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन संजय दत्त ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था,जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ हमेशा देश के साथ संकट और मुश्किल समय में खड़ा रहा है। आरएसएस की तारीफ करना कांग्रेस को रास नहीं आई। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त पर बेहद कड़ा प्रहार करते हुए कह दिया कि “नायक नहीं, खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू।”


बता दें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे। वह सांसद भी रह चुके हैं। जबकि उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। सुनील दत्त और प्रिया दत्त की विचारधारा के विपरित जाकर संजय दत्त ने RSS की प्रशंसा कर दी। जिसके बाद कांग्रेस संजय दत्त पर हमलावर हो गयी। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त पर हमला बोला लेकिन संजय दत्त की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


बता दें कि 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में TADA कानून के तहत संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था। बाद में वे TADA के आरोपों से बरी हो गये लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाए गए थे, जिसके बाद संजय दत्त को जेल जाना पड़ा था। 


वायरल वीडियो में संजय दत्त ने क्या कहा?

संजय दत्त ने वीडियो में कहा, "इस विजयादशमी पर हम आरएसएस के 100 साल के गौरवशाली सफर का उत्सव मना रहे हैं. हर मुश्किल घड़ी में संघ ने देश और समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है. चाहे प्राकृतिक आपदा हो या सामाजिक चुनौती, आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा की है. यह संगठन सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर आरएसएस को हार्दिक बधाई देता हूं और सभी से अपील करता हूं कि हम मिलकर राष्ट्र निर्माण के इस मिशन को और मजबूती दें. जय हिंद, जय भारत."