1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Feb 2025 10:09:18 PM IST
जयंती समारोह - फ़ोटो GOOGLE
VARANASI: वाराणसी में देश के महान किसान मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह का आयोजन युवा चेतना ने किया। युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह का उद्घाटन किया।
रोहित सिंह ने बताया कि आजीवन स्वामी जी ने गरीब,वंचित,पिछड़ा और आर्थिक आधार पर कमजोर लोगों के समग्र विकास हेतु काम किया। रोहित ने कहा की हम समाज में समता के स्थापना हेतु कश्मीर से कन्याकुमारी तक संघर्ष कर रहे हैं। खेत में खुरपी चलाने वाले किसान और मजदूर की संतान को समाज के मुख्यधारा में लाना ही हमारे जीवन का लक्ष्य है। रोहित ने कहा की हम देश भर में सामाजिक न्याय का अलख लेकर भ्रमण करते रहेंगे।







