1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 03:12:43 PM IST
डबल मर्डर से सनसनी - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: अवैध संबंध ने एक बेटे को हत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। अपनी मां को पड़ोसी के साथ संबंध बनाते देख बेटा आगबबूला हो गया और उसने वो कदम उठा लिया जिसके चलते उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ गया। युवक को अब जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है।
हरियाणा के सिरसा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी मां और उसके प्रेमी को संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में उसने चुनरी से दोनों का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों की लाश कार में डालकर सीधे सदर थाने पहुंच गया। पुलिस को उसने बताया कि गाड़ी में मेरी मां और उसके प्रेमी की लाश है, निकाल लो।
पुलिस जब गाड़ी के पास पहुंची तो उसमें 42 वर्षीय अंगूरी देवी और 45 वर्षीय लेखराज की लाश रखा हुआ मिला। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। इसके बाद पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।मामला सिरसा के सिकंदरपुर इलाके का है।
आरोपी राजकुमार को अपनी मां के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध होने का कई दिनों से शक था। उसने कई बार समझाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी। गुरुवार रात उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में वारदात को अंजाम दे दिया। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।