1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Apr 2025 03:25:53 PM IST
- फ़ोटो google
Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी से शिक्षा को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बड़वारा ब्लॉक के खिरहनी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को शराब पिलाते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह के सामने 6-7 नाबालिग बच्चे बैठे हैं। वह उन्हें एक-एक करके कप में शराब परोसते हैं, जिसे मासूम बच्चे पीते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में शिक्षक को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि "शराब पीने से पहले उसमें पानी मिला लेना।" ऐसा प्रतीत होता है जैसे शिक्षक ने अपनी कक्षा को शराब क ठेका में बदल दिया हो।
यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। कटनी के जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह को निर्देश दिया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके बाद विभिन्न ब्लॉकों के अधिकारियों को वीडियो भेजा गया और जांच के बाद शिक्षक की पहचान लाल नवीन प्रताप सिंह के रूप में हुई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।